Home टेक Redmi K30 Pro 5G Launch Date in India & Price स्मार्टफोन रिव्यु...

Redmi K30 Pro 5G Launch Date in India & Price स्मार्टफोन रिव्यु स्पेसिफ़िकेशन

Redmi K30 Pro 5G Launch Date in India & Price Specification: शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने दिसंबर में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ रेडमी k30 5G को चीन में लॉन्च किया था। इसी फ़ोन को POCO x2 के नाम से रीब्रैंड करके फरवरी के महीने में भारत में लांच किया गया था। कंपनी का कहना है की वह इस सीरीज़ का दूसरा फ़ोन जल्द ही लांच करेगी जिसका नाम होगा रेडमी K30 Pro हालही में मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में हमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SOC के साथ लॉन्च किया जायगा। कंपनी ने ये भी बताया था की K30 Pro सीरीज़ के 2 स्मार्टफोन्स को मार्किट में लॉन्च किया जायगा।

Xiaomi Redmi K30 Pro 5G Zoom Edition Geekbench Review in Hindi Price Specification All Feature Details Release Date Online Buy स्मार्टफोन K30 Pro इस

इस सीरीज़ के एक और स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है जिसका नाम हालही में देखा गया है। इस स्मार्टफोन का नाम K30 Pro 5G Zoom Edition इस वेबसाइट पर फ़ोन के बहुत से स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया गया है। Redmi K 30 Pro को चीन में 24 मार्च को लांच किया जायगा। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर कुछ ही दिनों पहले इस स्मार्टफोन का एक पोस्टर लांच किया गया है। इस पोस्टर में स्मार्टफोन की Launching Date भी शेयर की गई है। Redmi K30 Pro 5G Zoom Edition के कुछ फीचर्स भी रिवील किये गए हैं। इसमें हमें 8 GB RAM और Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Geekbench पर इसके सिंगल कोर और मल्टी कोर के स्कोर भी शेयर किए गए हैं। इस स्मार्टफोन क सिंगल कोर में 900 स्कोर मिले हैं। साथ ही मल्टी कोर में इस फ़ोन को 3,251 का स्कोर दिया गया है।

इससे पहले Redmi K30 Pro 5G Zoom Edition के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। यह फ़ोन आपको पॉप – अप सेल्फी कैमरा सेट – अप और 20 X डिजिटल ज़ूम फीचर वाले Rare Camera के साथ मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में भी आपको Redmi K30 Pro की तरह ही नॉचलेस 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वहीं, इसमें 20MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 8MP का टेलिफोटो सेंसर, 12MP का पोट्रेट सेंसर भी दिया दा सकता है। इस फ़ोन के फ्रंट में ड्यूल पॉप अप कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन 33W या 55W की फास्ट चार्जिंग तकनीक भी हमें मिल सकती है। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके हमें ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 400

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here