Kabhi Eid Kabhi Diwali Movie Latest News: नमस्कार दोस्तों, आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इस साल सलमान खान की कई फिल्में चर्चा का विषय बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर दबंग 3 रिलीज होने के बाद सलमान खान राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में बिजी हो गए। फिल्म रिलीज होने में अब केवल कुछ ही समय बाकी रह गया है, जल्द ही आपको यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलने वाली है। राधे फिल्म की शूटिंग के बाद सलमान खान “कभी ईद कभी दिवाली” की शूटिंग शुरू करने वाले है।
साउथ फिल्म की रीमेक होगी कभी ईद कभी दीवाली!
कभी ईद कभी दिवाली फिल्म को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर फिल्म की स्टोरी लाइन को लेकर कई प्रकार के अनुमान लगाए जा रहे हैं। सलमान की मूवी कभी ईद कभी दीवाली पॉपुलर साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक होगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान को यह फिल्म फरहाद सामजी ने ऑफर की थी। सलमान खान का फिल्म की स्टोरीलाइन और कांसेप्ट काफी पसंद आया है, इसी के चलते सलमान खान इस फिल्म में काम करने वाले हैं। फिल्म में हिंदू-मुस्लिम एंगल को लेकर इमोशनल एंगल शामिल है।
कभी ईद कभी दिवाली फिल्म में और भाइयों की कहानी को दिखाया गया है, आपकी जानकारी के बता दे की कभी ईद कभी दीवाली असल में साउथ सुपरस्टार अजित की वीरम की हिंदी रीमेक है। फिल्म मेकर्स ने तमिल फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव जरूर किए गए है। सलमान खान को फिल्म की स्टोरी काफी पसंद आई है, फिल्म की कहानी को सुनते ही सलमान खान की फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया था। मनोरंजन और बॉलीवुड की ताजा खबर जानने के लिए मेरे साथ बने रहे।