Thappad Total Box Office Collection, Kamai & Earning: थप्पड़ एक बॉलीवुड की ड्रामा फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 28 फरवरी को रिलीज किया गया है। फिल्म को डायरेक्ट किया है अनुभव सिन्हा ने, और प्रोडूस किया है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा ने। लीडिंग स्टार कास्ट में हमे देखने को मिलेंगे तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्म में उनका साथ दे रहे है पावेल गुलाटी और रत्ना पाठक शाह इसके अलावा कई कलाकारों ने फिल्म में काम किया है।
Thappad 1st Day Box Office Collection & Kamai: रिव्यु, रेटिंग, कास्ट, स्टोरी इत्यादि
Thappad Day Wise Box Office Collection & Kamai
थप्पड़ फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए कुल 11 दिन हो चुके हैं, 11 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। फिल्म ने पहले दिन 2.89 करोड़ की कमाई की थी, जो की फिल्म के लिए काफी अच्छा कलेक्शन था, दूसरे दिन थप्पड़ फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म ने 4.59 करोड़ की कमाई की थी, तीसरे दिन पहले और दूसरे दिन के मुकाबले अच्छा कलेक्शन किया था, तीसरे दी थप्पड़ मूवी ने 6.50 की शानदार कमाई की थी।चौथे दिन वर्किंग डे के कारण फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 2.09 करोड़ की कमाई की थी। पांचवे दिन 2.04 करोड़, छठे दिन 1.88 करोड़, सातवें दिन 1.52 करोड़, आठवे दिन 0.95 करोड़, नोवे दिन 1.95 करोड़, दसवें दिन 2.15 करोड़ कुल मिलाकर फिल्म के 10 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.56 करोड़ हो चूका है।
Thappad 2nd Day Kamai Earning & BOC फिल्म को पब्लिक ने कैसे रिव्यु दिए
Thappad Total Worldwide Collection
अब बात कर लेते है थप्पड़ फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की तो आपको बता दे की थप्पड़ फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस नेट कमाई 26.56 करोड़ हो चूका है। इंडियन बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कमाई 31.62 करोड़ हो चुकी है। ओवरसीज से फिल्म ने अभी तक 4.38 करोड़ की कमाई कर ली है। वही फिल्म का अभी तक टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36 करोड़ हो चूका है। आपको बता दे की फिल्म आज यानि 11 वे दिन 1 करोड़ कमाई कर सकती है। मनोरंजन और बाकी फिल्मों की कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Ujda Chaman World TV Premiere Date Time Channel सम्पूर्ण जानकारी जाने