Home टेक Redmi Note 9 Release Date & Specification: कब होगा भारत में लॉन्च...

Redmi Note 9 Release Date & Specification: कब होगा भारत में लॉन्च फ़ोन ?


Redmi Note 9 Release Date: खबर निकल कर सामने आ रही है की रेडमी नोट 9 सीरीज़ को 12 मार्च को भारतीय बाजार में रिलीज किया जा रहा है। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट से रेडमी नोट 9 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की सूचना दी है। इसके अलावा सभी यूट्यूब टेक चैनल और मीडिया को  इनवाइट भेज दिया गया है।मार्केट में Redmi Note 8 और Redmi 8 Pro की जगह लेंगे। रेडमी मी अपने जितने भी पिछले फोन मार्केट में उतारे हैं उनकी कीमतें काफी कम रही है, रेडमी नोट 9 यही उम्मीद लगाए जा रहे हैं स्मार्ट फोन की कीमत 20000 से कम होने वाली है।

Redmi Note 9 Smartphone Launch Date Price & Full Specification and Camera Details 5G Phone First Look, रेडमी नोट 9 सीरीज़ के बारे में पूरी जानकारी और TECH NEWS

स्मार्टफोन में न्य फीचर देखने को मिल सकते हैं, सूत्रों के हवाले से मिली जानकरी के मुताबिक रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में चार कैमरे होने की संभावना है। लुक वाइज भी फ़ोन बेहद खास होने वाला है। सोशल मिडिया पर फ़ोन की कुछ तस्वीरें वाइरल हो रही है। अगर आपको कैमरा के लुक के बारे में जानना है तो आप Huawei Mate 20 Pro और Huawei Nova 5i Pro के कॅमेरे को देख सकते है।

Xiaomi ने इस फ़ोन को त्यार किया है वही इस फ़ोन को मार्किट डिस्ट्रब्यूटे भी यही कर रहे है। बता दे की फ़ोनका एक वीडियो  रेडमी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। सोयमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने जनवरी में ऐलान किया था कि वह स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ पहला फोन में मार्केट में उतारेगी। हो सकता है कि वह फोन रेडमी नोट 9 सीरीज़ का ही हिस्सा हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here