Bhoot – Part 1 The Haunted Ship Kamai & Box Office Collection Day 2 | Review | Rating | Cast | Earnings | Business: उरी “Uri” जैसी ब्लॉकबास्टर मूवी देने वाले विक्की कौशल से भूत फिल्म को लेकर काफी उम्मीद जताई जा रही है। और अब विक्की कौशल भूत द हन्टेड शिप में हमे लीड रोल में देखने को मिलने वाले है उनका साथ दे रही है भूमी पेडनेकर। मूवी में हमे आशुतोष राणा भी देखने को मिलने वाले है। भानु प्रताप सिंह ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। कुछ लोगो का यह कहना है की इस फिल्म को एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाया गया है। विक्की सर ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।
इसे भी पढ़े:- Bhoot The Haunted Ship Movie Review in Hindi BOC
विक्की कौश की नई मूवी भूत Review, Rating, Cast
आपको बता दे की भूत द हन्टेड शिप फिल्म को अब तक की सबसे डरावनी फिल्म में से एक बताया जा रहा है।फिल्म की कहानी और म्यूजिक काफी दमदार है। जिसके एक झलक हमे फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिलती है। इसी के चलते फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस का दिल जीत लिया है। जैसा की आपको मालूम है इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फिल्म रिलीज़ हुई है जिसका नाम शुभ मंगल ज़्यादा सावधान। इसी फिल्म के चलते भूत फिल्म को 2000 स्क्रीन प्राप्त हुई।
इसे भी पढ़े:- Dance Plus 5 Voting Online 2020: मिस कॉल और हॉटस्टार से वोटिंग कैसे करें ?
इसे भी पढ़े:- Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Review in Hindi
Bhoot फिल्म की कमाई और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
2000 स्क्रीन्स पर भूत फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से अच्छी ओपनिंग के साथ लगभग 5 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को क्रोटिक्स और पुब्लिक की ओर से सकरात्मक रिव्यु मिल रहे है। इसी के चलते भूत फिल्म दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हुई दिखाई दे रही है। अगर बात करे फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यानि कमाई के बारे में तो, बता दे की मॉर्निंग वाले शो में फिल्म की ऑक्युपेंसी 25 से 30 प्रतिशत की रही है। वही शाम वाले शो की ऑक्युपेंसी 40 से 45 प्रतिशत होने वाली है। आज फिल्म पहले दिन के मुकाबले ज्यादा अच्छा कलेक्शन करने वाली है। आज फिल्म बॉक्स ऑफिस से दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े:- Shubh Mangal Zyada saavdhan Kamai & BOC