Home मनोरंजन Bigg Boss 13 Finale WINNER सिद्धार्थ शुक्ला VS असीम रियाज Vote #BB13GrandFinale

Bigg Boss 13 Finale WINNER सिद्धार्थ शुक्ला VS असीम रियाज Vote #BB13GrandFinale

Bigg Boss 13 Grand Finale Sidharth Shukla Vs Asim Riaz: आखिरकार बिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है, इसके बाद बिग बॉस सीजन 14 हमें देखने को मिलेगा। इस बार बिग बॉस में टॉप 5 के बजाएं टॉप 6 कंटेस्टेंट चुने गए। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, शहनाज़ कौर गिल और रश्मि देसाई है। लेकिन इन 6 कंटेस्टेंट में से 1 कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 13 फाइनलिस्ट (विनर) बनेगा। अभी यह अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है की कौन बिग बॉस सीजन 13 का विजेता बनने वाला है। लेकिन बिग बॉस के घर में और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दो कंटेस्टेंट के बीच में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जिसके बारे में हम आपको आगे बताएगी।

Bigg Boss Season 13 Grand Finale WINNER Sidharth Shukla Vs Asim Riaz VOTE Who performed a good dance performance | #BB13GrandFinale #SidharthShuklaForTheWin

इसे भी पढ़े:- Bigg Boss 13 Grand Finale #AsiManshi असीम रियाज और हिमांशी खुराना Dance Performance

बिग बॉस सीजन 13 के टॉप 3 कंटेस्टेंट की बात की जाए तो, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, और आसिम रियाज को तोप 3 कंटेस्टेंट की सूची में रखा गया है। इन तीनों कंटेस्टेंट को पब्लिक की ओर से काफी प्यार और वोट मिल रहे हैं। यही कारण है कि इन तीनों कंटेस्टेंट को टॉप थ्री की लिस्ट में देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़े:-Bigg Boss 13 Grand Finale #sidnaaz सिद्धार्थ और शहनाज़ का डांस पर्फोमन्स क्या देखने को मिलेगा ?

Sidharth Shukla V/S Asim Riaz Dance Performance

कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट सिद्धार्थ शुक्ला Vs असीम रियाज परफॉर्मेंस प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमे दोनों को काफी गुस्सैल रूप में दिखाया गया। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे वीडियो दी गई है जिसे आप देख सकते हैं।

हम आपको बताना चाहेंगे कि सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के टक्कर का मुकाबला देखने को मिल रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों में से ही एक खिलाड़ी आज रात बिग बॉस सीजन 13 के ग्रैंड फिनाले में जीतने वाला है। सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत बड़ी संख्या में और दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर असीम रियाज भी बहुत संख्या में वोट्स प्राप्त हुए है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा की सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज में से कौन बिग बॉस सीजन 13 का विनर बनने वाला है।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आज रात सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज दोनों में से कौन बिग बॉस सीजन 13 का फाइनलिस्ट बनने वाला है, कौन सा कंटेस्टेंट अपने घर बिग बॉस की ट्रॉफी लेकर जाएगा ? इन सभी सवालों के जवाब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के जान सकते है। आपको क्या लगता है की आज रात ग्रैंड फिनाले में किसी ट्रॉफी मिलने वाली है ? कमेंट करके जरूर बातये। बिग बॉस 13 के अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े:- Bigg Boss 13 ka WINNER Kon Banega ?: सिद्धार्थ शुक्ला Vs असीम रियाज़ Vs शहनाज़ कौर गिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here