Home सुर्खियां Russian Hackers Fraud: 700 क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डेटा चोरी, करोड़ों का हुआ...

Russian Hackers Fraud: 700 क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डेटा चोरी, करोड़ों का हुआ घोटाला

Credit Debit Fraud News: आये दिनों हमे धोखाधड़ी के किस्से सुनने को मिल जाते है, सबसे अधिक ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आते है। आज एक ऐसा ही हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। आपकी जनकारी के लिए बात दे की रशियन हैकर्स की वेबसाइट से भारतीयों के क्रेडिट कार्ड का डेटा खरीदकर उनसे धोखाधड़ी का मामला सामने आय है, पुलिस और मध्य प्रदेश साइबर सेल की मद्द्त से दोनों रशियन हैकर्स  को ग्रिफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है की दोनों हैकर्स बीते कुछ दिनों में फेसबुक पर आने वाले एक विज्ञापन का भुगतान चुराए, यह पूरी जालसाझी क्रेडिट-डेबिट कार्ड की सहयता से किया गया है। इन दोनों हैकर्स ने अभी कई हज़ारो से करोड़ो रूपये लुटे है।

Bought credit card data from Russian hackers, costing crores to many people across the country 2 fraudsters arrested in Indore | करोड़ों का हुआ घोटाला

मध्य प्रदेश साइबर सेल ने इन रशियन हैकर्स के पास से 700 क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डेटा मिला है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, लगाने की कोसिस कर रही है की इनके साथ और कौन-कौन मिला हो सकता है ? शुरूआती जांच में यह सामने निकल कर सामने आया है की डेटा खरीदने के लिए यह हैकर्स बिट क्वाइन वॉलेट इस्तेमाल करते थे।

यह पूरा मामला एक रिपोर्ट के बाद सामने आया, दरशल 9 दिसंबर को पीड़ित अनूप तिवारी ने शिकायत की, उसमे उन्होंने बताया की उनका एचडीएफसी बैंक (HDFC) में अकॉउंट है, बैंक के क्रेडिट कार्ड से 21,188 रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। ट्रांजेक्शन से पहले न ही बाद में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली न ही किसी प्रकार का कोई OTP आया। जिसके बाद साइबर सेल को जांच में लगाया गया और सामने आया की अनूप का क्रेडिट कार्ड का डेटा रशियन हैकर्स ने चोरी कर साइबर दुनिया के ग्रे मार्केट कहे जाने वाले ‘अंडर ग्राउंड मार्केट’ पर अपलोड कर दिया था, जिसे आरोपी चिराग और मुकुल ने 8 डाॅलर (करीब 600 रुपए) में खरीदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here