Shikara Movie Box Office Collection | Kamai | Review: दोस्तों आज हम बात करने वाले है, शुक्रवार यानि 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली फिल्म शिकारा “Shikara” की कमाई, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, और रिव्यु के बारे में, इसके अलावा आज हम आपको फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। शिकारा फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा, रोमांटिक फिल्म है। जिसके राईटर, डायरेक्टर और प्रोडूसर विधु विनोद चोपड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की शिकारा फिल्म कश्मीरी पंडितों की कहानी को बया करने वाली है। जिसमे कश्मीर 1990 के ऐतिहास को दिखाया जायेगा।
Baaghi 3 Trailer Review in Hindi: बाघी 3 फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी
Shikara Film 2020 Review, Cast & Crew Members
शिकारा फिल्म मुख्य तोर पर कश्मीर के काले ऐतिहास को दिखाने वाली है, जो कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार हुआ है। यह फिल्म भारत के लोगो पर बहुत प्रभाव दाल सकती है। क्योकि फिल्म में बहुत भावुक दृश्य दिखाए गए है। जिसे आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते है निचे फिल्म का ट्रेलर दिया गया है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म की स्पेसल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे देखने के बाद सभी स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इसी के साथ फिल्म बहुत अच्छे रिव्यु मिल रहे है।
Shikara received a standing ovation at the first public screening of the film in Mumbai
Shikara Screening
3 Feb
PVR Juhu#Shikara #ShikaraScreening #VidhuVinodChopra #Shikara @foxstarhindi pic.twitter.com/5e7o8V2JUD— Vidhu Vinod Chopra Films (@VVCFilms) February 4, 2020
स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा मजबूर प्रवासन जिसमें 4,00,000 से अधिक कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी से भागना पड़ा था, यह दुर्गम बाधाओं के सामने करते हुए फिल्म की कहानी में दिखाया गया है। कश्मीर की खूबसूरत घाटी की पृष्ठभूमि के खिलाफ सेट, शिकारा वास्तविक घटनाओं के तीस साल बाद, 90 के दशक में अपनी मातृभूमि से कश्मीरी पंडितों के बदसूरत पलायन के बारे में बात करता है। फिल्म की और अधिक स्टोरी जानने के लिए आपको फिल्म अपने नज़दीकी सिनेमा में देखने जाना होगा।
शिकाराओफ्फिसल ट्रेलर | विधु विनोद चोपड़ा | 7 फरवरी 2020
Shikara Movie Box Office Collection | Kamai Day 1
क्रिटिक्स और पुब्लिक ने फिल्म को अच्छे रिव्यु देते हुए कहा है की बेहद अच्छा लग रहा है की इस फिल्म के माध्यम से कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया जा रहा है। बेहद बेहतरीन तरीके से फिल्म को पर्दे पर उतारा गया है। इसके अलावा आपको बता दे की फिल्म में आदिल खान और सादिया लीड रोल देखने को मिलने वाले है। दोनों कलकारों ने फिल्म में बहुत शानदार कला का पर्दशन किया है। अभी तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक यह निकल कर सामने आ रहा है की फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस से 50 लाख से 1 करोड़ की कमाई कर साकची है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस केलक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।