Home टेक Poco X2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कैसे खरीदे 1000 रुपए कम दाम...

Poco X2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कैसे खरीदे 1000 रुपए कम दाम में ?

Poco X2 Price in India: इस स्मार्टफोन के खास फीचर के बारे में बात की जाए तो आपको बता दें कि पोको X2 में 120Hz रिफ्रेश रेट और गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इस स्मार्टफोन को मार्केट में पहले से उपलब्ध रियल मी X2 टक्कर दे सकता है। इसलिए कहा जा रहे हैं क्योंकि कुछ फीचर पोको X2 से अधिक है, इसी के चलते दोनों फोनों के बीच यह कंपैरिजन किया जा रहा है।

Poco X2 smartphone launched in India, how to buy 1000 rupees less price? कैसे खरीदे 1000 रुपए कम दाम में ? | Poco X2 स्मार्टफोन भारत क्या होगी कीमत ? | Poco X2 Price in India

आइए अब जानते हैं पोको X2 स्मार्टफोन की भारत में क्या कीमत होने वाली है ? इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि Poco X2 स्मार्टफोन क्यों बेहतरीन है ? इसके अलावा पोको X2 से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले जिसे जाने की हमेशा बने रहे।

Poco X2 स्मार्टफोन भारत क्या होगी कीमत ?

Poco X2 स्मार्टफोन को भारत में  तीन अलग-अलग स्टोरेज में लांच किया गया, जिन सभी की कीमत अलग-अलग रखी गई है। पहला मॉडल जिसकी 6GB RAM और 64GB स्टोरेज है, इस स्मार्ट फोन की कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गई है। दूसरा मॉडल जिसकी 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है, इस स्मार्ट फोन की कीमत भारत में 16,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा तीसरा मॉडल जिसकी 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है, इस स्मार्ट फोन की कीमत भारत में 19,999 रुपये रखी गई है।

कैसे खरीदे 1000 रुपए कम दाम में ?

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस स्मार्टफोन को कहां से और कैसे खरीदें ? तो आपको बता दे की Poco X2 स्मार्टफोन को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 11 फरवरी 2020 को लांच किया जाएगा, जहां से आप बड़े आसान तरीके से Poco X2 स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। अगर आप ICICI Bank के यूजर है तो आप इस फोन को हजार रुपे कम दाम में खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here