Home मनोरंजन Happy Hardy And Heer 4 Day BOC | Kamai: हिमेश रेशमिया हो...

Happy Hardy And Heer 4 Day BOC | Kamai: हिमेश रेशमिया हो जायेगे फ्लॉप ?

Happy Hardy And Heer Box Office Collection | Kamai: आज हम बात करेंगे इस हफ़्ते रिलीज़ हुई फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर “Happy Hardy And Heer” फिल्म के बारे में, साथ ही आपको बातएंगे की फिल्म ने अपने चार दिनों में बॉक्स ऑफिसस से कितनी करोड़ की कमाई कर ली है ? यही नहीं बल्कि फिल्म से जुड़ी कई खबरें आज हम आपके साथ साझा करने वाले है। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए शुरू करते है और जानते है फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करने वाली है।

Happy Hardy and Heer 2nd Day Ki Kamai | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Review, Rating, Cas

हैप्पी हार्डी एंड हीर फिल्म की अभी तक की कमाई

इस हफ़्ते इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के बिच मुक़ाबला देखा जा रहा था, पहली सैफ अली खान की ‘जवानी जानेमन’ फिल्म और दूसरी हिमेश रेशमिया की ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ फिल्म संडे को दोनों फिल्म किन कमाई में इजाफ़ा देखने को मिला। बता दे की हैप्पी हार्डी एंड हीर “Happy Hardy And Heer” फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए तीन दिन हो चुके है। आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन है। ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिले जुले रिएक्शन मिले थे।फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हल रहा, बिल्कुल भी अच्छी कमाई नहीं क्र पाई फिल्म अपने पहले दिन। जो फिल्म के लिए और प्रॉडक्शन हाउस के लिए बेहद दुःखद बात रही। बता दे की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8-10 लाख रुपए की कमाई की थी। जिसे फिल्म के लिए अच्छी शुरूआत नहीं मन जा सकता था। पहले दिन के कलेक्शन सामने आने के बाद ऐसा लग रहा था की फिल्म अपने बजट को पूरा कर पाएंगी ? या फिर नहीं।

Happy Hardy and Heer 2nd Day Ki Kamai | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Review, Rating, Cas

Happy Hardy And Heer Box Office Collection | Kamai Day 4

हैप्पी हार्डी एंड हीर फिल्म ने वही दूसरे दिन पहले दिन के मुक़ाबले दूसरे दिन अच्छी कमाई की थी। जो की फिल्म प्रॉडक्शन हाउस के लिए अच्छी खबर थी। बता दे की फिल्म ने दूसरे दिन 10 से 11 लाख का ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने तकरीबन 12 लाख की कमाई की थी, अभी तक आधिकारिक कलेक्शन/कमाई की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन संडे का कलेक्शन फिल्म का सबसे अधिक कलेक्शन था। अब बात कर लेते है फिल्म के चौथे दिन की कमाई की। तो बता दे की सोमवार को टिकेट के दम घट जाते है और साथ वर्किंग डे होता है, जिसके चलते हर एक फिल्म सोमवार को ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाती।इसी के आधार पर यह रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है की हैप्पी हार्डी एंड हीर “Happy Hardy And Heer” फिल्म चौथे दिन लगभग 1 लाख की कमाई कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Happy Hardy and Heer 2nd Day Ki Kamai | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Review, Rating

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here