Street Dancer 3D Box Office Collection: जय हिन्द, दोस्तों गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामना। आज हम बात करने वाले हैं, इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्म “स्ट्रीट डांसर 3 डी” के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, साथ ही जाने की फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक की ओर से कैसा रिस्पांस मिल रहा है। इसके अलावा फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं। चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Street Dancer 3D Full Movie लीक ऑनलाइन TamilRockers 2020
स्ट्रीट डाँसर 3D मूवी रिव्यु और कास्ट
वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डाँसर जिसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट की है, वही प्रोडूसर की बात करे तो फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा ने फिल्म को प्रोडूस किया है। वरुण धवन के आलावा फिल्म में आपको श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभु देवा इस मूवी लीड रोल में देखने को मिलेंगे सभी कलाकारों ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है, जिसे आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते हैं।वही बात करें रिव्यु की तो बता दे कि क्रिटिक्स और पब्लिक की ओर से फिल्म को सकारात्मक रिव्यु मिल रहे हैं। जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं में काफी अच्छा परफॉर्म भी कर रही है।
Street Dancer 3D Full Movie लीक ऑनलाइन TamilRockers 2020
स्ट्रीट डाँसर 3D फिल्म प्री-रिलीज़ कलेक्शन
बात करे फिल्म के बजट की तो बता दे की स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन 55 करोड़ रूपये का है।फिल्म के प्रमोशन पर 15 करोड़ रूपये ख़र्च किये गए है। कुल मिला कर फिल्म का बजट 70 करोड़ हो चूका है। रिलीज़ से पहले फिल्म के सेटेलाइट राइट बेच कर फिल्म 25 करोड़ का कलेक्शन किया था। डिजिटल राइट्स 18 करोड़ के बेचे थे। म्यूजिक राइट 7 करोड़ के बेचे थे। कुल मिलाकर फिल्म ले रिलीज से पहले तकरीबन 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।
स्ट्रीट डांसर 3 डी (ट्रेलर) वरुण डी, श्रद्धा के, प्रभुदेवा, नोरा एफ | रेमो डी | भूषण के | 24 जनवरी 2020
स्ट्रीट डाँसर 3D मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
Street Dancer 3D Box Office Collection: आपको बता दें की स्ट्रीट डांसर फिल्म अपने पहले दिन तो उम्मीद से कम कमाई की थी, पहले दिन फिल्म ने 10.26 करोड़ की कमाई की थी। जैसा की हमने आपको बताया की फिल्म को अच्छे रिव्यु मिले जिसके चलते फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन है कलेक्शन में ग्रोथ देखने को मिली। फिल्म ने दूसरे दिन इंडिया से नेट कलेक्शन लगभग 14 करोड का किया। बात करें तीसरे दिन की तो फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन में बढ़िया ग्रोथ देखने मिली, और तीसरे दिन एडवांस बुकिंग से लगभग 8.14 करोड़ की थी अभी तक की रिपोर्ट आई है उस हिसाब से देखे जाए स्ट्रीट डांसर फिल्म अपने तीसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है लगता 17 करोड़ का, फिल्म का शुरुआती 3 दिनों में इंडिया से नेट कलेक्शन हो चुका है 41 करोड़, इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 48 करोड़ का हो चुका है। ओवरसीज में फिल्म को काफी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है ओवरसी से फिल्म ने लगभग 11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिस प्रकार फिल्म कलेक्शन कर रही है उसके मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो जाएगी। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Street Dancer 3D Full Movie लीक ऑनलाइन TamilRockers 2020