Home विश्व ईरान-अमेरिका तनाव Live Updates: US के सैन्य ठिकानों पर हमले से गहराया...

ईरान-अमेरिका तनाव Live Updates: US के सैन्य ठिकानों पर हमले से गहराया युद्ध का खतरा, ट्रंप ने कहा- कल दूंगा जवाब

ईरान-अमेरिका तनाव Live Updates: US के सैन्य ठिकानों पर हमले से गहराया युद्ध का खतरा, ट्रंप ने कहा- कल दूंगा जवाब अमेरिका के द्वारा ईरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी की इराक के बगदाद में हत्या के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच स्तिथि काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। ईरान ने सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका को इसका परिणाम भुगतने की धमकी दी और उसके इराक में स्तिथ अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए आज बुधवार को कई मिसाइलें दाग सुलेमानी की मौत का बदला ले लिया।

ईरान-अमेरिका तनाव Live Updates: US के सैन्य ठिकानों पर हमले से गहराया युद्ध का खतरा, ट्रंप ने कहा- कल दूंगा जवाब
ईरान-अमेरिका तनाव Live Updates: US के सैन्य ठिकानों पर हमले से गहराया युद्ध का खतरा, ट्रंप ने कहा- कल दूंगा जवाब

ईरान की इस कार्यवाही पर पेंटागन ने कहा कि- ईरान ने इरबिल और अल असद इलाके में स्तिथ उस एयरबेस को निशाना बनाया है। जहाँ पर अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए है। इस हमले के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अभी हमें इस हमलें में हुए किसी भी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। इस घटना में जानकारी ली जा रही है।

दूसरी तरफ ईरानी मीडिया ने दावा किया है की ईरान की इस जवाबी कार्यवाही में 80 लोगों की मौत हुई है। इस घटना में इराकी सेना ने भी बयान फिर किया है। जिसमें किसी के भी हताहत नहीं होने की बात कही गई है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में ईरानी मिसाइलों की संख्‍या 22 बताई गई है।

जनरल कासिम सुलेमानी कौन था? जिसकी मौत के बाद बढ़ा ईरान-अमेरिका के बीच तनाव

ईरान की इस कार्यवाही के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई अमेरिका, इजराइल और पश्चिम का घमंडी सिस्‍टम ईरान का दुश्‍मन है। ईरान के अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर अमेरिका को मुंह तोड़ जवाब दिया है। खामनेई देश के सरकारी टीवी चैनल पर आवाम को संबोधित कर रहे थे। वहीं ईरानी राष्‍ट्रपति हसन रुहानी के एक सहायक ने कहा कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद हुई किसी भी अमेरिकी जवाबी कार्रवाई से मध्य पूर्व में युद्ध छिड़ सकता है।

ईरान-अमेरिका तनाव Live Updates: US के सैन्य ठिकानों पर हमले से गहराया युद्ध का खतरा, ट्रंप ने कहा- कल दूंगा जवाब
ईरान-अमेरिका तनाव Live Updates: US के सैन्य ठिकानों पर हमले से गहराया युद्ध का खतरा, ट्रंप ने कहा- कल दूंगा जवाब

ईरान: तेहरान में यूक्रेनियन एयरलाइन का विमान क्रैश, सभी यात्रियों की मौत, देखे- Photo

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ बैठक की है जिसमें विदेश मंत्री माइक पोंपियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर मौजूद थे। हालांकि, इस बैठक को लेकर अमेरिका की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। व्हाइट हाउस की मानें तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हदम अल थानी से इराक और ईरान के मसले पर चर्चा की। यही नहीं ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को भी फोन करके पश्चिम एशिया और लीबिया में सुरक्षा हालातों पर बातचीत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here