India vs Sri Lanka T20 Live Cricket Score Online: यहां देखें भारत-श्रीलंका 1st टी20 मैच की लेटेस्ट अपडेट भारतीय क्रिकेट टीम साल 2020 में अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ आज गुवाहाटी के मैदान पर खेलने जा रही है। नए साल की शुरुआत टीम इंडिया जीत के साथ करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी। एक तरफ टीम इंडिया विराट की कप्तानी में मैच खेलती हुई नजर आएगी तो वही दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम लसिथ मलिंगा की अगुवाही में नए साल का अपना पहला मैच खेलेगी। मैच की शुरुआत होने से ही पहले ही बारिश हुई है जिसकी वजह से खेल थोड़ी देर से शुरू होगा। आज होने वाले मैच में खूब रन बरसने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों ही टीम आज के मैच में लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी।
India vs Sri Lanka T20 Live Cricket Score Online
तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जा रहा है। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टॉस के बाद ही मैदान पर बारिश हुई है जिसकी वजह से मैच के शुरू होने में थोड़ा समय लग रहा है।
विराट कोहली ने जानकारी दी कि- आज के मैच में संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा और स्पिनर युजवेंद्र चहल आज के मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा को श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में आराम दिया गया है उनकी जगह टीम में केएल राहुल खेलते हुए नजर आएंगे।
भारत-श्रीलंका 1st टी20 मैच की लेटेस्ट अपडेट
वहीं, भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और साथी गेंदबाजों के लिए यह सीरीज और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज एक परीक्षा है जो उन्हें न्यू जीलैंड दौरे के लिए देनी है। हालांकि भारतीय टीम ने पिछले साल वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को टी20 इंटरनैशनल सीरीज में मात दी।
क्रिकेटर इरफान पठान ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, जानिए उनके क्रिकेट करियर के बारे में
श्रीलंका के लिए यह सीरीज के परीक्षा से कम नहीं होगी। श्रीलंका तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में टीम इंडिया के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। बता दें की श्रीलंका ने इससे पहले खेले गए पांच मैचों से श्रीलंका ने केवल दो मैचों में ही जीत हासिल की है। वही इसके उलट टीम इंडिया ने पिछले पांच मैचों में से चार मैचों में जीत हासिल की है। आंकड़ों के लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है लेकिन टी20 के मैच में कई बार उलटफेर देखने को मिलता रहा है। ऐसे में मैच के रिजल्ट के बारे में किसी प्रकार की कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।