नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अब डीयू के स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन, परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेंट्स नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ आ गए है। डीयू के स्टूडेंट्स ने आज सोमवार को परीक्षाओं का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए आर्ट फैकल्टी में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए है। सूत्रों से पता चला है की विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने जामिया की स्थिति का हवाला देकर रविवार रात अपने प्राध्यापकों को पत्र लिख कर परीक्षाओं को टालने का अनुरोध किया लेकिन देर हो जाने की वजह से इस पर विचार नहीं किया जा सका.
एक सूत्र ने बताया कि छात्रों से कहा गया कि, चूंकि परीक्षाएं खत्म होने की कगार पर हैं, इसलिए उनके स्थगन का फैसला संभव नहीं है. साथ ही सूत्रों ने कहा कि परीक्षा टालने का फैसला केवल विश्वविद्यालय प्रशासन ले सकता है न कि संबंधित विभाग. दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने परीक्षाओं का बहिष्कार कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कार्रवाई की.
Now, police action at Delhi University. I was also held by the collar by a police personnel for recording a video. @TheQuint pic.twitter.com/MXP9Oz5Lx7
— Kabir Upmanyu (@kabirupmanyu) December 16, 2019
राजनीति शास्त्र के छात्रों ने जामिया के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए परीक्षाओं का बहिष्कार किया. रामजस कॉलेज के एक छात्र, अभिज्ञान ने कहा, ‘मैं एकमात्र ऐसा छात्र हूं जिसे मौरिस नगर पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया. जामिया छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कला संकाय के बाहर 60-70 छात्रों का समूह विरोध प्रदर्शन कर रहा था.’