अजित पवार कौन है? | राजनीतिक करियर | जीवन परिचय Ajit Pawar Biography, Age, Wife, Children, Family, Caste, Wiki, Political Career महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखना को मिला और इस उलटफेर में सबसे बड़ी भूमिका रही अजित पवार की। अजित पवार महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री बन गए है। कुछ घंटे पहले ही अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के पद ही शपथ ली। अजित पवार इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में चल रहे है और हो भी क्यूं नहीं, उन्होंने रातों रात महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर किया है। अजित पवार कौन है? अजित पवार का राजनीतिक करियर? अजित पवार का जीवन परिचय? जैसे कई सवाल है जिनका जवाब इंटरनेट पर खोजा जा रहा है। इस आर्टिकल में पढ़े अजित पवार के बारे में पूरी जानकारी।
अजित पवार कौन है?
अजित पवार का जन्म 22 जुलाई, 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में उनके दादा-दादी के यहां हुआ। अजित पवार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बड़े भाई अनंतराव पवार के बेटे हैं। उनके पिता वी शांताराम के राजकमल स्टूडियो में काम करते थे। अजीत पवार अपने चाचा के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में आए।
राजनीति में वह एक राजनेता से आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बने। वह अपने चाहने वालों और जनता के बीच दादा (बड़े भाई) के रूप में लोकप्रिय हैं। अजित पवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देओली प्रवर से की और उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड से की। पवार ने केवल माध्यमिक विद्यालय स्तर तक ही पढ़ाई की।
अजित पवार ने 20 साल की उम्र में साल 1982 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। अजित पवार ने पहली बार एक चीनी सहकारी संस्था के लिए चुनाव लड़ा। इसके बाद वह पुणे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने। इस पद पर वह 16 साल तक रहे। साल 1991 में बारामती लोकसभा सीट से वह सांसद बने लेकिन यह सीट उन्होंने चाचा शरद पवार के लिए छोड़ दी।
Live Updates महाराष्ट्र में BJP-NCP गठबंधन की बनी सरकार, देवेंद्र फडणवीस बने सीएम
अजित पवार कॉमर्स ग्रेजुएट है। अजित के चाहने वाले उन्हें ‘दादा’ कहकर पुकारते है। अजित पवार ने सोशल मीडिया इंटरप्रिन्योर सुनेत्रा से शादी की। अजित पवार के दो बच्चे है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ही पर्दे के पीछे से उनका सारा चुनावी कामधाम देखती हैं और रणनीति बनाती हैं. अजित पवार खेती-किसानी के भी जानकार हैं और कई मौकों पर खुद को कृषि विशेषज्ञ भी कहते नजर आए हैं.