Live Updates महाराष्ट्र में BJP-NCP गठबंधन की बनी सरकार, देवेंद्र फडणवीस बने सीएम महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां आतुर दिखी। बीते करि समय से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर काफी उठापटक चल रह थी और इस बीच सियासत ऐसी पलटी की बीजेपी और एनसीपी की रातों-रात सरकार बनाने को लेकर रजामंदी हो गई और सुबह होते ही बीजेपी और एनसीपी की गठबंधन में सरकार बन गई। बता दें को आज सुबह ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। जबकि एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन आज सुबह 5:47 बजे लिया गया। जिसके कुछ घंटो बाद ही बीजेपी र एनसीपी की सरकार बन गई।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंच चुके हैं। अभी उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया है। इन सभी नेताओं की वाईबी चव्हाण सेंटर में 12.30 बजे पर एक सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है।
Mumbai: Nationalist Congress Party (NCP) Chief Sharad Pawar, Congress leaders Mallikarjun Kharge & Ahmed Patel arrive for the Congress-NCP-Shiv Sena joint Press Conference at the YB Chavan Centre. #Maharashtra pic.twitter.com/Z0qeRpahIT
— ANI (@ANI) November 23, 2019
चिट्ठी में हस्ताक्षर को लेकर एनसीपी का बड़ा बयान आया है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमने विधायकों से हस्ताक्षर लिए थे, शपथ के लिए इसका दुरुपयोग किया गया था. गलतफहमी पैदाकर चिट्ठी सौंपी गई है. ये धोखे से बनाई गई सरकार है और विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी. सभी विधायक हमारे साथ हैं।
अजित पवार कौन है? | राजनीतिक करियर | जीवन परिचय
Nawab Malik,NCP:Ye dhoke se banayi gayi sarkar hai aur ye vidhan sabha ke floor pe haaregi, saare vidhayak hamare saath hain. #Maharashtra pic.twitter.com/TISmQENzTo
— ANI (@ANI) November 23, 2019
– एनसीपी चीफ शरद पवार ने पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है ही आज शाम 4.30 बजे होनी है।
– सुप्रिया सुले का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी और परिवार टूट गया. ये बातें उन्होंने वॉट्सऐप स्टेटस में लिखी हैं.
सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने शरद अरविंद बोबडे, जानिए इनके बारे में