अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2023 | International Day of the Girl Child Quotes in Hindi: आज 11 अक्टूबर है और आज ही के दिन साल 2023 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गर्ल चाइल्ड यानि की शिशु बालिका दिवस के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में अपनाए गए एक प्रस्ताव को पारित किया था। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लड़कियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में समान दर्जा दिलाना है। आज भी दुनियाभर में लड़कियों को कुछ करने से पहले समाज की कुरीतियों और ताने सहने पड़ते है। इंटरनेशनल डे ऑफ़ गर्ल चाइल्ड कोट्स हिंदी में लेकर आए है जिन्हे बालिका दिवस 2023 पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर इस दिवस के प्रति उन्हें जागरूक करें। बालिका दिवस से जुड़े कुछ स्लोगन भी पेश कर रहे है।
![अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2019 | International Day of the Girl Child Quotes in Hindi](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2019/10/images-4-4.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2023
विश्व बालिका दिवस 2023 को इन से जुड़े कोट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करें और इस दिवस के बारे में और लड़कियों के प्रति समाज के नजरिए को बदलने में अपना योगदान दें।
– बेटी हैं कुदरत का उपहार, जीने का इसको दो अधिकार।
– बेटी को मरवाओगे तो दुल्हन कहा से लाओगे।
– माँ चाहिए…. पत्नी चाहिए…. बहन चाहिए…. फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए ?
Balika Diwas Slogan in Hindi
– बेटी तो है जग की जननी, हमें रक्षा अब इसकी करनी!!
– कन्या संतान बचानी है, भ्रूण हत्या मिटानी है!!
– बेटी कुदरत का है उपहार, इसको जीने का दो अधिकार!!
Balika Diwas Par Slogan
International Day of the Girl Child Quotes in Hindi
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ ।*******
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ |
*******
जिस घर में होता बेटी का सम्मान,
वह घर होता स्वर्ग समान ।*******
बेटी है तो कल है।
*******
Quotes on International Day of the Girl Child
राष्ट्र को प्रगति के रास्ते हो ले जाना,
नारी को बराबरी का दर्जा होगा देना ।*******
जिस देश में होता है नारी का सम्मान,
वह देश होता है स्वर्ग समान ।
बालिका दिवस पर नारे
लक्ष्मी का वरदान है बेटी, धरती पर भगवन है बेटी!
अश्लीलता को दूर भगाओ, अपनी बेटियों को बचाओ!!
अगर बेटा शान है तोह बेटी आन है!!
Balika Diwas Poster
![अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2019 | International Day of the Girl Child Quotes in Hindi](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2019/10/images-3-4.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2019 | International Day of the Girl Child Quotes in Hindi](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2019/10/images-2-5.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2019 | International Day of the Girl Child Quotes in Hindi](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2019/10/images-1-5.jpg)
International Day of the Girl Child Poster
![अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2019 | International Day of the Girl Child Quotes in Hindi](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2019/10/images-20.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कविता 2023 | Poem on International Day of the Girl Child in Hindi
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध 2023 | Essay on International Day of the Girl Child in Hindi
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 पर बालिकाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए हम बालिका दिवस स्लोगन, पोस्टर और कोट्स हिन्द में लेकर आए है। हम उम्मीद करते है की आप सभी की ये नारे जरूर पसंद आएँगे। विश्व बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के साथ इन कोट्स को शेयर कर उनके साथ इस दिन को सेलिब्रेट करें।