The Sky Is Pink Movie Trailer: फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर हुआ रिलीज बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में प्रियंका, फरहान, जायरा वसीम और अन्य कलाकार शानदार रोल में दिख रहे है। इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही है। इससे पहले ‘द स्काई इज पिंक’ का एक पोस्टर भी जारी किया गया था। फिल्म के इस पोस्टर में प्रियंका फरहान के कंधे पर बैठी हुई दिख रही थी। सूत्रों की माने तो फिल्म की कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
The Sky Is Pink Movie Trailer
फिल्म के ट्रेलर में रोमांस, इमोशंस और फैमिली लव को दिखाया गया है। द स्काई इज पिंक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है, जो कि पल्मनरी फाइबरोसिस से पीड़ित थीं। इस फिल्म में प्रियंका, अदिति चौधरी और फरहान अख्तर निरेन चौधरी के किरदार में नजर आएँगे। फिल्म में दोनों पति-पत्नी की भूमिका में नजर आएँगे, वही जायरा उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी।
फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की कहानी
फिल्म आयशा चौधरी की जिंदगी की सच्ची कहानी को दिखाती है. वे एक युवा लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर थीं. उन्होंने My Little Epiphanies किताब लिखी थी, जो कि उनके निधन से एक दिन पहले पब्लिश हुई थी. आयशा का जन्म 27 मार्च 1996 को दिल्ली में हुआ था. लेकिन गंभीर बीमारी पल्मनरी फाइबरोसिस से ग्रसित होने के कारण आयशा की मौत महज 18 साल में हो गई थी. जन्म के वक्त ही आयशा को इम्यून डेफिसेंसी डिसऑर्डर था. 6 महीने में आयशा को बोन मैरो ट्रांसप्लांट से गुजरना पड़ा था. इस ट्रांसप्लांट का साइड इफेक्ट ये हुआ कि वे फेफड़ों से जुड़ी बीमारी pulmonary fibrosis से घिर गईं.
Akshay Kumar Upcoming Movies: जानिए! अक्षय कुमार साल 2020 कौन-कौन सी मूवी लेकर आ रहे है
प्रियंका चोपड़ा के फैंस उनके बॉलीवुड में कमबैक से काफी खुश है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। अगर आपने अब तक फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है तो जरूर देखे। मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए हमें फॉलो करें।