Home मनोरंजन Prassthanam Movie Song Dil Bevda: फिल्म प्रस्थानम का पहला आइटम सॉन्ग ‘दिल...

Prassthanam Movie Song Dil Bevda: फिल्म प्रस्थानम का पहला आइटम सॉन्ग ‘दिल बेवड़ा; हुआ रिलीज

Prassthanam Movie Song Dil Bevda: फिल्म प्रस्थानम का पहला आइटम सॉन्ग ‘दिल बेवड़ा; हुआ रिलीज Download Full Video बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की आने वाली फिल्म प्रस्थानम का एक नया गाना ‘दिल बेवड़ा’ आज रिलीज किया गया है। प्रस्थानम के इस नए सांग दिल बेवड़ा को लोग काफी पसंद कर रहे है। बता दें की दिल बेवड़ा एक आइटम नंबर सांग है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। संजय दत्त की अधिकतर फिल्मों में आइटम नंबर सांग देखने को मिले है जो काफी हिट रहे है। अब प्रस्थानम का न्यू संग दिल बेवड़ा लोगों को नाचने पर मजबूर करने वाला है।

Prassthanam Movie Song Dil Bevda: फिल्म प्रस्थानम का पहला आइटम सॉन्ग 'दिल बेवड़ा; हुआ रिलीज
Prassthanam Movie Song Dil Bevda: फिल्म प्रस्थानम का पहला आइटम सॉन्ग ‘दिल बेवड़ा; हुआ रिलीज

Prassthanam Movie Song Dil Bevda

प्रस्थानम फिल्म के गाने दिल बेवड़ा को मशहूर सिंगर मीका सिंह ने गाया है। दिल बेवड़ा सांग के रिलीज से पहले इसकी एक झलक टीजर के तौर पर दिखाई गई थी, जिसके सामने आने के बाद लोगों के मन में इस गाने के रिलीज होने को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी। अब दिल बेवड़ा सांग को रलिज कर दिया गया है। अब यूट्यूब पर इस सांग को हजारों लाखों व्यूज मिल चुके है जो जल्द ही मिलियन में पहुंचे वाले है।

दिल बेवड़ा के टाइटल ट्रैक को लोगों ने खूब पसंद किया था। बता दें की यह सांग फिल्म प्रस्थानम का है जो बॉक्स ऑफिस पर 20 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चूका है। अब दर्शकों को इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार है।

Prasthanam Movie Teaser: संजय दत्त की अपकमिंग मूवी ‘प्रस्थानम’ का टीजर हुआ जारी

फिल्म प्रस्थानम का टीजर सजाय दत्त के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म गंदी राजनीति के साथ-साथ परिवारवाद देखने को मिलने वाला है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि दर्शको को आखिरी तक सीट से बांधे रहने में कामयाब साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here