Kirti Azad Biopic Movie Kirket Trailer: फिल्म किरकेट का ट्रेलर हुआ रिलीज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर और पॉलिटिशियन कीर्ति आजाद के जीवन पर आधारति फिल्म किरकेट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता दे की कल फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था और अब अगले ही दिन फिल्म किरकेट का ट्रेलर जारी कर दिया गया। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और इस फिल्म में कीर्ति आजाद बिहार क्रिकेट टीम को नेशनल लेवल तक के सफर पर ले जाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है। एक समय पर बिहार क्रिकेट टीम को इंटर स्टेट खेलने पर बैन लग गया था। बिहार के अपमान के लिए कीर्ति आजाद लड़ते और उसे एक पहचान दिलाते हैं. यही वजह है कि फिल्म की टैगलाइन बिहार के अपमान से सम्मान तक दी गई है। इस फिल्म में कीर्ति आजाद के जीवन को भी दर्शाया गया है।
Kirti Azad Biopic Movie Kirket Trailer
कीर्ति आजाद की बायोपिक मूवी किरकेट को योगेंद्र सिंह डायरेक्ट कर रहे है। वही फिल्म को सोनू झा प्रोड्यूस कर रहे है। इस फिल्म में कीर्ति आजाद भी नजर आने वाले है। यह पहला मौका नहीं होगा जब किसी क्रिकेट की बायोपिक मूवी बन रही हो। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजरुद्दीन के जीवन पर भी मूवी बन चुकी है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट गई थी। Kirti Azad Biopic Movie Kirket Poster
कीर्ति आाजाद का जन्म बिहार के पूर्णिया जिले में 2 जनवरी 1959 को हुआ. उन्होंने रणजी मैचों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया. भारत के लिए कीर्ति आजाद 7 टेस्ट मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने 25 वनडे मैचों में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. भारत ने जब कपिल देव की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीता तो कीर्ति आजाद उस विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे।