Chhichhore Movie Review: छिछोरे मूवी रिव्यु, Star Ratings, Audience Reaction मेकर्स नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म छिछोरे इस शुक्रवार 6 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहे। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएगी। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद सितारों ने सोशल मीडिया पर बताया है की कैसी है फिल्म छिछोरे।
Chhichhore Movie Review
इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे है। जिसके निर्माता साजिद नाडियावाला है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पॉलिशेट्टी, ताहिर भसीन, प्रतीक बब्बर आदि कलाकार भी नजर आएँगे।
फिल्म छिछोरे को लेकर एकत्र सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट बताया की उन्हें सुशांत की एक्टिंग काफी ज्यादा अच्छी लगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा अभी मैंने छिछोरे देखी। इस प्रकार की फिल्म मैंने काफी समय बाद देखी है। उन्होंने फिल्म में सभी कलाकारों के काम की सराहना की।
छिछोरे रिव्यु
यह फिल्म करीब 2 घंटे 30 मिनट की है। फिल्म के कुछ सीन्स देखने के बाद आपको थ्री इडियट्स की याद आ जाएगी। इस फिल्म में श्रद्धा ने यंग और उम्रदराज माया का रोल बेहतरीन तरीके से निभाया है। वहीं यंग अनिरुद्ध (अन्नी) के रोल में सुशांत जम गए हालांकि उम्रदराज अनिरुद्ध के किरदार में वो थोड़े अनकंफर्टेबल नजर आए लेकिन उनका काम अच्छा है। वहीं वरुण शर्मा अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने में कामयाब होते हैं। वहीं फिल्म के बाकी एक्टर्स ने भी अपने रोल को बेहतर तरीके से निभाया। एकेडमिक सफलता और विफलता पर आधारित इस फिल्म से युवा और माता- पिता खुद को जोड़ पाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन और डायलॉग्स बहुत अच्छे हैं।
छिछोरे एक कॉलेज ग्रुप की कहानी पर आधारित फिल्म है। जो अधेड़ उम्र में आने के बाद दोबारा मिलते हैं और बात करते हैं कि वे असल में जिंदगी के किस मुकाम पर पहुंच चुके हैं। पहले ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट 6 सितंबर कर दी गई।