New Traffic Rules: आज से लागू हुए नए ट्रैफिक नियम, जाने! अब ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कितना देना पड़ेगा जुर्माना आज 1 सितंबर से देशभर में मोटर व्हीकल ऐक्ट 2019 लागू कर दिया गया है। अब नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत देशभर में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को भारी जुर्माने की रकम भरनी पड़ेगी। जी. हाँ केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ समय पहले ही मोटर व्हीकल एक्ट में संसोधन किया था और इस एक्ट में संसोधन के बाद देशभर में ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों को पहले के मुकाबले 10 गुना तक जुर्माना भरना पड़ेगा। ट्रैफिक रूल का पालन कड़ाई से करवाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। क्या है नए ट्रैफिक नियम और अब पहले के मुकाबले कितनी रकम जुर्माने के रूप में देनी पड़ेगी जानिए यहाँ-
New Traffic Rules
अगर आप दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया या भारी वाहन का इस्तेमाल करते है तो आज से सड़क पर निकलने से पहले नए ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी ले लें. साथ ही अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें. यदि ऐसा करते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।
नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार जुर्माना राशि इस प्रकार हैं-
अपराध | जुर्माना पूर्व में | नया जुर्माना |
सीट बेल्ट नहीं लगाने पर | 300 रुपये | 1000 रुपये |
दोपहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी होने पर | 100 रुपये | 1000 रुपये |
हेलमेट नहीं पहनने पर | 200 रुपये | 1000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस निलंबित |
एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर | शून्य | 1000 रुपये |
ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर | 500 रुपये | 5000 रुपये |
लाइसेंस रद्द होने के बाद भी गाड़ी चलाने पर | 500 रुपये | 10,000 रुपये |
ओवर स्पीड | 400 रुपये | 2000 रुपये |
खतरनाक ड्राइविंग करने पर | 1000 रुपये | 5000 रुपये |
शराब पीकर वाहन चलाने पर | 2000 रुपये | 10,000 रुपये |
मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर | 1000 रुपये | 5000 रुपये |
बिना परमिट के पाए जाने पर | 5000 रुपये | 10,000 रुपये |
गाड़ी ओवरलोड होने पर | 2000 रुपये और उसके बाद प्रतिटन 1000 रुपये | 2000 रुपये और उसके बाद प्रति टन 2000 रुपये |
बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर | 1000 रुपये | 2000 रुपये |
नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर | शून्य | 25,000 रुपये और 3 साल की सजा, वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द, गाड़ी के मालिक और अभिभावक को दोषी माना जाएगा, नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं |
सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव देशभर में बढ़ रही दुर्घटनाओं और लोगों की मौत को ध्यान में रखते हुए किया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों को आज से भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। ऐसे में उम्मीद है की सभी लोग ट्रैफिक नियम का पालन करेंगे और देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह फैसला लिया गया है। आप सभी से गुजारिश है की सड़क नियम का सही करें और अपनी और दूसरे लोगों की जान जोखिम में ना डालें।