Home मनोरंजन Pal Pal Dil ke Paas New Poster, करण देओल और सहर बाम्बा...

Pal Pal Dil ke Paas New Poster, करण देओल और सहर बाम्बा का दिखा रोमांटिक अंदाज

Pal Pal Dil ke Paas New Poster, करण देओल और सहर बाम्बा का दिखा रोमांटिक अंदाज :- सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। इस फिल्म करण देओल के साथ सहर बाम्बा लीड रोल में नजर आएँगी। यह इन दिनों की डेब्यू फिल्म है जिसके एक नए पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Pal Pal Dil ke Paas New Poster

 

View this post on Instagram

 

All set for 20 Sept 2019 release… New poster of #PalPalDilKePaas… Marks the acting debut of Sunny Deol’s son Karan Deol and Sahher Bambba… Directed by Sunny Deol.

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on

इस फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में करण देओल और सहर बाम्बा रोमांटिक मूड में दिख रहे है। पल पल दिल के पास फिल्म के नए पोस्टर में करण देओल और सहर बाम्बा काफी कोजी नजर आ रहे हैं, दोनो की रोमांटिक केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स एक-एक कर नया पोस्टर रिलीज कर रहे हैं, जिससे दर्शको में फिल्म को लेकर उत्साह बनी रहे।

कुछ समय पहले ही करण देओल और सहर बाम्बा स्टारर इस मूवी है ट्रेलर जारी किया गया था। एडवेंचर और रोमांच से भरपूर फिल्म के दर्शकों ने काफी पसंद किया है। जिस प्रकार से फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया गया है उसी प्रकार फिल्म को लेकर भी यही उम्मीद है। करण देओल के सुपरस्टार सनी देओल के बेटे है, ऐसे में उनसे लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें है।

पल पल दिल के पास नया पोस्टर

बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के बच्चों ने बीते काफी समय से डेब्यू किया है। कई स्टार सफल हुए तो कई खुद को साबित करने में ज्यादा कामयाब नहीं रहे। अब देखना होगा की करण देओल कितना कमाल कर पाते है।

फिल्म पल पल दिल के पास दर्शकों को कितनी पसंद आती है अब यह देखने वाली बात है। फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर को मिले सकारात्मक रिस्पॉन्स से फिल्म के हिट होने को लेकर अब काफी उम्मीदे जग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here