Jamai 2.0 Trailer Released, Watch Video, सिद्धार्थ और रोशनी की दमदार वापसी :- टीवी एक्टर रवि दुबे और निया शर्मा का अपकमिंग सीरियल जमाई 2.0 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। टीवी पर जल्द आने वाले रियलिटी शो का ट्रेलर सोशल मीडिया पर इस समय खूब ट्रेंड कर रहा है। आप सभी के पसंदीदा कैरेक्टर सिद्धार्थ और रोशनी एक बार फिर से शो जमाई 2.0 से आप सभी का मनोरंजन करने के लिए आ रहे है। शो के ट्रेलर को देखकर एक बात तो साफ है की दर्शक इस शो को पहले वाले से भी अधिक पसंद करेंगे। शो के ट्रेलर के लॉन्च के साथ ही इस शो के टीवी पर टेलीकास्ट होने का इंतजार बड़ी बेसब्री से होने लगा है।
Jamai 2.0 Trailer Released
निया शर्मा और रवि दुबे स्टारर सीरियल जमाई 2.0 में आपको भरपूर रोमांस के साथ कलाकार बदला लेते हुए नजर आएँगे। बता दें रवि दुबे यानि की सिद्धार्थ डीडी से बदला लेते हुए नजर आएँगे। वही निया शर्मा यानि रोशनी रोमांस करती हुई नजर आएँगी। ट्रेलर में सिद्धार्थ डीडी को बर्बाद करने में लगा हुआ है, तो वहीं रोशनी उसी जिंदगी बन जाती है, लेकिन उसका कहना होता है कि मेरा मकसद मेरी जिंदगी से बढ़कर है. जमाई 2.0 में रवि दुबे जमकर एक्शन सीन करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं निया शर्मा का सीजलिंग अवतार दर्शको पर जादू चलाने के लिए काफी है।
View this post on Instagram
जमाई 2.0 का ट्रेलर जारी
आपको बता दें की जहाँ जमाई राजा में सिद्धार्थ यानि रवि दुबे एक अच्छे जमाई बनने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया था वही जमाई 2.0 में इसका उलट देखने क मिलेगा। इस नए में शो में सिद्धार्थ डीडी से बदला लेते हुए नजर आएगा। जमाई राजा सीरियल में सिद्धार्थ रोमांटिक कैरेक्टर था, लेकिन जमाई 2.0 में सिद्धार्थ का कैरेक्टर एंग्री यंग मैन के किरदार में होगा।
निया शर्मा और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री बेहद शानदार नजर आ रही है, इनके कैरेक्टर में काफी मॉडर्नाइजेशन भी देखने को मिल रहा है. इस बार सीरियल में सिद्धार्थ और रोशनी के बीच रोमांस भी अलग ही लेवल पर देखने को मिलेगा।