Kaun Banega Crorepati Season 11 Start Tonight: #KBC11 स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करेंगे अमिताभ बच्चन :- कौन बनेगा करोड़पति? यानि केबीसी को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है। इस शो ने कई लोगों की जिंदगी बनाई है और हर बार इस शो के टीवी पर टेलीकास्ट होने का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। आज 19 अगस्त से केबीसी का 11वां सीजन सोनी टेलीविजन पर शुरू हो रहा है। लोगों के सामान्य ज्ञान की परीक्षा लेने वाले इस शो ने ढेर सारे लोगों के सपने साकार करने में बड़ी मदद की है। बता दें की केबीसी का पहला सीजन आज से 19 साल पहले 3 जुलाई 2000 में आया था। इस शो के साथ ही अमिताभ बच्चन ने टीवी पर किसी शो को होस्ट करने की शुरुआत की थी।
सोनी टेलीविजन चैनल पर आज से शुरू हो रहे केबीसी सीजन 11 में हॉट सीट पर रायपुर की चित्रलेखा राठौर सवालों के जवाब देती हुई नजर आएँगी। बता दें की चित्रलेखा पेशे से डॉक्टर है और वह हमेशा से चाहती थी की उनके एक बार अमिताभ बच्चन से मिलने का अवसर मिले। अब उनका यह सपना साकार होने जा रहा है। केबीसी सीजन 11 के पहले एपिसोड में वह अमिताभ बच्चन से मिलने जा रही है।
Kaun Banega Crorepati Season 11 Start Tonight
कौन बनेगा करोड़पति का इस बार का सेट कुछ ज्यादा की स्टाइलिश बना है, वहीं अमिताभ बच्चन की एंट्री भी बेहद दमदार होने वाली है. सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है।
Kaun Banega Crorepati 11 1st Episode
Khel wahi, andaaz naya! Amitabh Bachchan laut rahe hai #KBC ke naye season ke saath, kal se, Mon-Fri raat 9 baje. @SrBachchan pic.twitter.com/BZGqCvFXrz
— Sony TV (@SonyTV) August 18, 2019
साल 2000 में केबीसी शो के जरिए अमिताभ बच्चन ने टीवी की दुनिया पर कदम रखा था। अमिताभ बच्चन ने इस शो के 8 सीजन को होस्ट किया है। अब नौवां सीजन होस्ट करने जा रहे है। केबीसी के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
Watch #KBC Season 11 Grand Launch
अमिताभ बच्चन 57 साल की उम्र से इस केबीसी को होस्ट करते आ रहे है और अब वह 76 साल के हो चुके है। केबीसी के तीसरे सीजन को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था, इस सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, इसके बाद शो के चौथे सीजन में अमिताभ बच्चन की एक बार फिर से वापसी हुई और शो फिर से पॉपुलर हो गया। इस शो से कई लोगों ने लाखों की संख्या में इनामी राशि जीती तो वही कई लोग करोड़ो रूपये जीतने में कामयाब रहे।
एक बार फिर से केबीसी लोगों को उनके ज्ञान के दम पर लखपति और करोड़पति बनने का मौका दे रहा है। तो दोस्तों आज रात से शुरू हो रहे केबीसी के सीजन 11 को जरूर देखे। यह आप सभी का मनोरंजन करने के साथ-साथ आपके सामान्य ज्ञान को भी बढ़ाएगा।