Kulfi Kumar Bajewala 16th August 2019 Written Updates! कुल्फी और अमायरा ने एक साथ प्ले करने का किया फैसला :- स्टार प्लस के शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के लेटेस्ट शो की शुरुआत होती है कुल्फी को सिकंदर के प्लान के बारे में पता चल जाता। है। फिर कुल्फी सिकंदर को बाहर आने के लिए कहती है लेकिन पीटर कहता है की वह पुतला है। कुल्फी सिकंदर और चुटी कांट लेती है और सुका शक यकीन में बदल जाता है और वह शो को छोड़कर चली जाती है।
फिर सिकंदर इन सब चीजों के लिए कुल्फी से माफ़ी मांगता है और कहता है की उसे शो को नहीं छोड़ने के लिए मनाता है लेकिन कुल्फी कुछ भी मानने के लिए तैयार नहीं होती। कुल्फी वहां से चली जाती है। इसके बाद अमायरा भी शो को छोड़ देती है। पीटर सिकंदर को कहता इन दोनों के बिना शो नहीं हो सकता। जब अमायरा को यह पता चलता है की कुल्फी इस शो छोड़कर जा रही है तो वह खुश हो जाती है। कुल्फ़ अमायरा को बताती है ये सब प्लान सिकंदर का बनाया हुआ है। यह बात सुनकर अमायरा के होश उड़ जाते है। सिकंदर बाकी एक्ट्रेस को सॉरी बोलता है. सब लोग जा रहे होते है तभी कुल्फी और अमायरा सिकंदर के पास आते हैं. दोनों मिलकर सिकंदर को काफी कुछ सुनाते हैं।
Kulfi Kumar Bajewala 16th August 2019 Written Updates
कुल्फी और अमायरा सिकंदर को बताती है की कोई व्यक्ति आपका प्ले ख़राब करने की कोशिश कर रहे है। सिकंदर कहता है की अब क्या फायदा वैसे भी अब शो बंद हो चूका है। कुल्फी और अमायरा दोनों बात करते है और शो को करने के लिए राजी हो जाते है। यह बात सुनकर सिकंदर काफी खुश हो जाता है।
पिछले काफी समय से चली आ रही परेशानी पर अब थोड़ा विराम लगता हुआ दिख रहा है। सिकंदर कुल्फी और अमायरा के बीच होने वाले झगड़ों से हमेशा परेशान रहा है। अब कुल्फी और अमायरा को एक साथ देखकर सिकंदर काफी खुश है। आज के शो में काफी कुछ काफी कुछ देखने को मिलेगा। क्या बंद हो गया प्ले फिर से शुरू हो जाएगा? क्या अमायरा और कुल्फी के बीच ये मिठास कितने समय तक रहेगी? क्या इन दोनों के बीच किसी तीसरे की कोई चल तो नहीं है? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।