Breaking Fir Against Kiku Sharda: कॉमेडियन कीकू शारदा पर धोखाधड़ी का आरोप :- कॉमेडियन कीकू शारदा विवादों में फंसते हुए दिख रहे है। इस बार कीकू लीगल विवाद में फंसे है। बता दें की आर्ट डायरेक्टर नितिन कुलकर्णी ने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है की एक चेरिटेबल ट्रस्ट जो मुंबई फेस्ट के नाम से भी मशहूर है ने 50 से 70 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। इस ट्रस्ट से कीकू शारदा का वास्ता है। यही वजह है की जो शिकायत दर्ज हुई है उसमें कीकू शारदा का नाम भी शामिल है। दूसरी तरफ इस विवाद के सामने आने के बाद कीकू ने कहा है की वह इस आर्गेनाइजेशन के एक्टिव मेंबर नहीं।
कीकू ने कहा की यह ट्रस्ट लोगों की भलाई के लिए काम करती है। यह ट्रस्ट आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने का काम करते है। बता दें की कीकू के खिलाफ अम्बोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। खबरों कि माने तो 51 वर्षीय व्यक्ति को पिछले साल एमएमआरडी ग्राउंड में आयोजित बीकेसी फेस्ट के दौरान सेट डिजिनिंग का काम दिया गया था।
Fir Against Kiku Sharda
शिकायत में लिखा गया है की उन्हें कभी भी उनके और ट्रस्ट के बीच हुए एग्रीमेंट की कॉपी नहीं दी गई। शिकायतकर्ता ने ट्रस्ट के से मिले चैक के बाउंस होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने ट्रस्ट पर वादा पूरा नहीं करने की शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस मामले पर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है की दोनों ही पार्टियों के बीच कुछ पैसों की वजह से मिस कम्युनिकेशन हुआ है।
कॉमेडियन कीकू शारदा पर धोखाधड़ी के आरोप
पुलिस ने बताया की इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज कर, जाँच शुरू कर दी है। अब हम दोनों ही पक्षों से पूछताछ करेंगे। ट्रस्ट के वकील का कहना है कि हमने पुलिस को डाक्यूमेंट्स दे दिए है, जो जरुरी थे, इसके अलावा कोर्ट में भी प्रूफ सबमिट कर दिया है.कीकू के फादर इस ट्रस्ट के सेक्रेटरी हैं उन्होंने इस केस में किसी भी तरह के इंवोल्मेंट से मना कर दिया है. कीकू ने भी ये बात कही है कि उनका नाम बिना मतलब के उछाला जा रहा है।