Home सुर्खियां Zomato Food Delivery Boy: मुस्लिम फूड डिलीवरी बॉय होने की वजह से...

Zomato Food Delivery Boy: मुस्लिम फूड डिलीवरी बॉय होने की वजह से एक कस्टमर ने किया आर्डर कैंसिल

Zomato Food Delivery Boy: मुस्लिम फूड डिलीवरी बॉय होने की वजह से एक कस्टमर ने किया आर्डर कैंसिल फूड डिलीवरी करने वाले लोगों को अक्सर कई सारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार ग्राहक का व्यवहार परेशानी बन जाता है तो कई बार अन्य कई समस्या से उन्हें दो चार होना पड़ता है। 10 से 12 घंटे की इस जॉब में लोगों को पैसे तो अच्छे मिल जाते है लेकिन चैन नहीं मिलता। भारत में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी का कारोबार इनदिनों खूब चल रहा है और कंपनी की तरफ से ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने पर मिलने वाले डिस्काउंट से लोगों को चांदी हो रखी है। हाल ही में एक ताजा घटना सामने आई है जो किसी को हैरान कर सकती है।

Zomato Food Delivery Boy: मुस्लिम फूड डिलीवरी बॉय होने की वजह से एक कस्टमर ने किया आर्डर कैंसिल
Zomato Food Delivery Boy: मुस्लिम फूड डिलीवरी बॉय होने की वजह से एक कस्टमर ने किया आर्डर कैंसिल

पहले एक ग्राहक ने ऑनलाइन फूड आर्डर किया और जब डिलीवरी बॉय उसके बताए हुए स्थान पर पहुंचा तो ग्राहक ने यह कहकर फूड लेने से मना कर दिया की हम एक मुस्लिम से फ़ूड नहीं लेंगे। यह वाक्या फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉय के साथ घटा है। इस घटना के सामने आने के बाद कंपनी के फाउंडर ने ट्वीट करते हुए लिखा- खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है।

इसके अलावा दीपेंद्र गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं. हमारे इन मूल्यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी तरह का नुकसान होता है तो हमें इसके लिए दुख नहीं होगा।


जोमैटो और उसके फाउंडर की तरफ से जिस तरह इस मामले में जवाब दिया गया है, उससे सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों की जमकर तारीफ की है. साथ ही पंडित अमित शुक्ल जिन्होंने ये मामला उठाया था और इस बारे में ट्वीट किया था उनको काफी खरी-खोटी सुनाई गई है।

बता दें मंगलवार को अमित शुक्ल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की शिकायत की थी। अमित ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया की- मैंने अभी-अभी जोमैटो पर एक ऑर्डर कैंसिल किया है, क्योंकि उनकी तरफ से एक नॉन हिंदू डिलिवरी बॉय भेजा गया था. अमित शुक्ल की तरफ से कई स्क्रीनशॉट ट्विटर पर जारी किए गए और पूरे मामले को उठाया गया,.

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में रोमांस करते हुए कपल का वीडियो अश्लील वेबसाइट पर हुआ अपलोड

अमित शुक्ल ने ट्वीट करने से पहले यह नहीं सोचा होगा की यह शिकायत उनपर कितनी भारी पड़ेगी। सोशल मीडिया पर अमित शुक्ल को लोग खूब खरी खोटी सुना रहे है। कई लोग उनपर नफरत फैलाने का आरोप तक लगा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here