चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Chal Mera Putt 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Total Earning :- इस हफ्ते पंजाबी सिनेमाघरों में ‘चल मेरा पुत्त’ दस्तक दे रही है। पंजाबी मूवी चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म मेकर्स के इसे अन्य फिल्मों से अलग बताया है। इस फिल्म पंजाबी कलाकार के साथ-साथ पाकिस्तानी कलाकार भी नजर आएँगे। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसे रहेगा? इस बारे में ट्रेड एनालिस्टों ने कई अनुमान जताए है जो नीचे पढ़े- अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पंजाबी फिल्म चल मेरा पुत्त में अमरिंदर गिल और सिमी चहल मुख्य भूमिका में है जबकि इफ्तिखार ठाकुर, नासिर चिन्योति, हरदीप गिल, अकरम उदास और गुरिल्ला सपोर्टिंग रोल में अजर आएँगे। कारज गिल व आशू मुनीश साहनी इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया था। ट्रेलर वीडियो से ही साफ पता चल रहा है की फिल्म आम फिल्मों से काफी अलग है। फिल्म की कहानी अच्छी तो है ही साथ ही डिफरेंट भी है। इस फिल्म में बाकि फिल्मों की तरह ही कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा जो आपका मनोरंजन करने में सफल होगी। जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म का निर्देशन जनजोत सिंह ने किया है जबकि इसे कराज गिल ने प्रोड्यूस्ड किया है। फिल्म चल मेरा पुत्त की कहानी राकेश धवन ने लिखी है। यह ड्रामा मूवी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन 2 से 3 करोड़ रूपये हो सकता है।
इस फिल्म को लेकर लोगों में दिख रही उत्सुकता को देखते हुए ऐसा लग रहा है की फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी। चल मेरा पुत्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रोजाना की कमाई के आंकड़े हम इस पोस्ट में ऊपर अपडेट करते रहेंगे। आप इस पोस्ट को डेली चेक कर, चल मेरा पुत्त की टोटल इनकम के बारे में जान सकते है।