अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Arjun Patiala 2nd Day कमाई वसूल 1st Day #BOC Earning Report :- पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ स्टारर मूवी अर्जुन पटियाला अब बॉक्स ऑफिस पर 26 जुलाई को रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है जबकि दिनेश विजन और भूषण कुमार प्रोड्यूस किया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जो अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में दिलीज के अलावा कृति सेनन, रोनित रॉय, और वरुण शर्मा लीड रोल में है। अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई के बारे में नीचे पढ़े- जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर 20 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है इस फिल्म में कितनी कॉमेडी होगी। फिल्म का ट्रेलर अच्छा और दर्शकों की तरफ से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के गाने भी हिट है। अब फिल्म के पहले दिन शुक्रवार को शानदार कमाई करने की उम्मीद है।
अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन पटियाला की फर्स्ट डे कलेक्शन या पहले दिन की कमाई 5 से 6 करोड़ रूपये हो सकती है। अर्जुन पटियाला का कुल बजट 30 करोड़ रूपये के करीब है। फिल्म को लेकर जिस प्रकार से उत्सुकता लोगों में दिख रही है। उस हिसाब से यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म पहले हफ्ते में ही बजट की राशि जुटा लेगी। वैसे अर्जुन पटियाला को बॉक्स ऑफिस पर बिज़नेस करने के लिए पहले से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही कई सारी फिल्मों से टक्कर लेनी पड़ेगी। जिनमें सुपर 30, द लायन, किंग कबीर सिंह मुख्य है। यह तीनों ही फिल्में इस समय जबरदस्त कमाई कर रही है। ऐसे में नई रिलीज होने वाली फिल्म को पाव ज़माने में थोड़ा समय लगेगा। इस हफ्ते सिनेमाघरों में अर्जुन पटियाला के साथ ‘जजमेंटल है क्या’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म से अर्जुन पटियाल को कड़ी टककर मिल सकती है।
अर्जुन पटियाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रोजाना होने वाली कमाई के बारे इ जानने के लिए डेली इस पोस्ट को चेक करें। हम अर्जुन पटियाला की रोज होने वाले बिज़नेस की जानकारी इस पोस्ट में शेयर करेंगे से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ।