Home मनोरंजन जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू, Judgemental Hai Kya Movie Review & Rating...

जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू, Judgemental Hai Kya Movie Review & Rating Twitter Reaction

जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू, Judgemental Hai Kya Movie Review & Rating Twitter Reaction :- एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर राजकुमार राव स्टारर मूवी ‘जजमेंटल है क्या’ आख़िरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 26 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज से पहले इसके निर्माताओ ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें कई सेलेब्रटी शामिल हुए। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए फिल्म को काफी अच्छा बताया है। इस फिल्म में कंगना और राजकुमार के अलावा अमायरा दस्तूर,सतीश कौशिक,जिमी शेरगिल भी नजर आएँगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवलामुदी ने किया है जो एक कॉमेडी ड्रामा थ्रिलर मूवी है। अर्जुन पटियाला मूवी रिव्यु

जजमेंटल है क्या मूवी की कहानी

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है की कंगना रनौत यानि बॉबी बचपन में हुए इंसिडेंट की वजह से बड़ी होने पर सायकोसिस जैसे गंभीर मनोरोग से पीड़ित हो जाती है। बॉबी को अपने साथ पर अटैक करने की वजह से मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया जाता है। लेकिन थोड़े समय बाद उसे रोजाना दवाएं लेने की सलाह के साथ छुट्टी दे दी जाती है। बॉबी एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट है और वह जिन किरदारों को अपनी आवाज देती है, खुद को उन्हीं के जैसा समझने लगती है। चल मेरा पुत्त मूवी रिव्यु

जजमेंटल है क्या मूवी रिव्यू

कहानी में मोड़ तब आता है जब कि बॉबी के पास ही नए किराएदार कपल केशव (राजकुमार राव) और रीमा (अमायरा दस्तूर) की एंट्री होती है। बॉबी इस कपल की नॉर्मल लाइफ और उनकी लव स्टोरी में खो जाती है। तभी एक मर्डर होता है और बॉबी इसके लिए केशव को अपराधी समझती है। अब यह केवल बॉबी का इमैजिनेशन है या सच्चाई? केशव और बॉबी में से किसके हाथ खून से रंगे हैं? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

‘जजमेंटल है क्या’ रिव्यु

इस फिल्म को प्रकाश कोवलामुदी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को अलग-अलग रंग-बिरंगी लाइट में शूट किया गया है। फिल्म के सीन, कैरक्टर और साउंड आपके भीतर कहानी को लेकर उत्सुकता जगाते हैं। यह फिल्म पूरे समय आपको बांधे रखती है। फिल्म का सेकंड हाफ आपको थोड़ा टेढ़ा और खिंचा हुआ लग सकता है और फिल्म का क्लाइमैक्स जल्दबाजी में खत्म कर दिया जाता है।

जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। रंगना अपने किरदार बॉबी में पूरी तरह से डूबी हुई नजर आ रही है। राजकुमार राव ने केशव के किरदार को बखूबी निभाया है। इस फिल्म के अंत में जिमी शेरगिल की एंट्री होती है जिनका जबरदस्त रोल आपको जरूर पसंद आएगा। फिल्म शुरू से लेकर अंत तक सस्पेंस से भरी पड़ी है। इस फिल्म में एक सोशल मैसेज भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here