झूठा कहीं का मूवी रिव्यु, Jhootha Kahin Ka Movie Review & Rating Audience Response :- इस शुक्रवार को समीप कंग ने निर्देशन में बानी फिम ‘झूठा कही का’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर काफी समय बाद वापसी कर रहे है। इस फिल्म को दीपक मुकुट और अनुज शर्मा ने प्रोड्यूस किया है जो सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और शांतकेतन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा जिम्मी शेरगिल, लीलते दुबे, सनी सिंह, ओमकार कपूर, मनोज जोशी, पूजिता पन्नडा और निमिषा मेहता। यह फिल्म इस हफ्ते 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। तो चलिए जानते है कैसी है झूठा कही का और क्या है दर्शको का इस फिल्मों के रिएक्शन इसके बारे में… अरदास करण मूवी रिव्यु
वैसे तो इन दिनों ऋषि कपूर अमेरिका में इलाज करवा रहे है लेकिन उन्होंने अमरीका जाने से पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को दर्शको ने काफी पसंद किया था। फिल्म के ट्रेलर वीडियो को शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा- ”यहां (अमेरिका) आने से पहले फ़िल्म पूरी कर ली थी। बिल्कुल दीवाना कर देने वाली फ़िल्म। सत्तर के दशक में इसी टाइटल (अलग कहानी) से आयी फ़िल्म का नीतू के साथ हीरो था। उम्मीद है कि आप लोग इसे एंजॉय करेंगे।” द लायन किंग’ मूवी रिव्यु
झूठा कहीं का मूवी रिव्यु
बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह दो लड़कों पर आधारित है। सनी और ओमकार, जो पढ़ाई करने के लिए मॉरिशस जाते है। जहाँ वह दोनों खूब मजे करते है और वापस नहीं आना चाहते। इस फिल्म में ऋषि कपूर ओमकार के पिता का किरदार निभा। जो अचानक से बिन बताए अपने बेटे के पास मॉरिशस पहुँच जात्ते है। जहाँ वह बच्चों के लाइफस्टाइल को देखकर हैरान हो जाते है। इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है की साल 1979 में आई फिल्म झूठा कही का से लिया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर नीतू कपूर के साथ नजर आए थे। जुगनी यारा दी मूवी रिव्यु
झूठा कहीं का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘झूठा कही का’ एक हिंदी कॉमेडी ड्रामा मूवी है। फिल्म काफी अच्छी है और उम्मीद है की आप सभीको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। फिल्म का ट्रेलर काफी बढ़िया है, ट्रेलर वीडियो में साफ दिख रहा है। फिल्म में हंसी का डोज भरपूर मिलने वाला है। अगर आपको कॉमेडी ड्रामा मूवी देखना पसंद है तो यह फिल्म जरूर देखे। इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में दें। फैमली ऑफ ठाकुरगंज मूवी रिव्यु