Kasautii Zindagii Kay 2 17 July 2019 Written Updates! फूट फूटकर रोया अनुराग :- कसौटी जिंदगी की 2 के एपिसोड में देखने को मिलता है की अनुराग और प्रेरणा के परिवार को प्रेरणा की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। मोहिनी निवेदिता से अनुराग के बारे में पूछती है क्योंकि उसे अनुराग की काफी याद आ रही होती है। तापसू मोहिनी के पास आती है और बताती है की अनुराग के कमरे में सारी चीजे यहाँ-वहां पड़ी है और अनुराग का फोन भी टुटा पड़ा है। वह पूछती है की क्या किसी की अनुराग से लड़ाई हुई है। वो कहती है कि उसका फोन भी वहां टूटा पड़ा है जैसे किसी ने उससे लड़ाई की हो. शिवानी अनुपम को फोन करती है. जहां अनुपम उसे कहता है कि वो उस कोई अच्छी खबर सुना दे. शिवानी उसे बताती है कि अनुराग ठीक है। Kumkum Bhagya Today Written Updates
निवेदिता शिवानी से फोन लेकर अनुराग के बारे में पूछने लग जाती अब वह बताता है की अनुराग ठीक है लेकिन वह इस समय सिटी हॉस्पिटल में है। यह बात सुनकर निवेदिता परेशान हो जाती है। वह शिवानी को प्रेरणा का ध्यान रखने के लिए कहती है। फोन रखने के बाद शिवानी मन में सोचती है की प्रेरणा ने यह बहुत बड़ी गलती कर दी है। अनुराग उसके बिना नहीं रह सकता। वहीं प्रेरणा अस्पताल से निकल कर बजाज के घर आ जाती है जहां बजाज पंडित से कहता है कि प्रेरणा आ गई है गृह प्रवेश की तैयारी करे. प्रेरणा बजाज को अपने जाने का कारण बतना चाहती है लेकिन वो उसे मना कर देता है. और प्रेरणा का गृहप्रवेश हो जाता है। Kulfi Kumar Bajewala Today Written Updates
Kasautii Zindagii Kay 2 Written Updates
अनुराग को होश आते ही वह प्रेरणा के बारे में पूछता है, डॉक्टर बताते है की यहाँ एक शादी शुदा लड़की आई थी और अगर वह ही प्रेरणा है तो वह उसे भूल जाए। अब वह किसी ओर की हो गई है। अनुराग कहता है की प्रेरणा उससे मिलने आई थी क्योंकि वह मुझसे काफी प्यार करती है। लेकिन डॉक्टर मना कर देते हैं. दरअसल दिखाते हैं कि प्रेरणा खुद डॉक्टर्स को अनुराग को उसके बारे में कुछ भी बताने से मना की होती है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates
मोहिनी हॉस्पिटल आती है और अनुराग की हालत देखकर रोने लगती है। अनुराग मोहिनी को बताता है की प्रेरणा ने बजाज से शादी कर ली है। यह खबर सुनकर पूरा बासु परिवार परेशान हो जाता है। अनुराग कहता है की प्रेरणा के हाथों में मेहँदी कितनी ही गहरी रची हो, अनुराग का प्यार उससे भी गहरा है। प्रेरणा और बजाज की शादी पर अनुराग अफ़सोस जाहिर करता है।