Kulfi Kumar Bajewala 17th July 2019 Today Written Updates! फिर अमायरा का फूटा गुस्सा :- स्टार प्लस के शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के एपिसोड में दिखाया गया की विक्रम मिया को बोलता है की मैं कुल्फी का गुरु बन गया हूँ। अब हम मिलकर कुल्फी को स्टार बनाएँगे। विक्रम मिया को कहता है की तुम उसके सारे शो करना और सोशल मीडिया पर बताना की कुल्फी सिकंदर की नाजायज बेटी है। मिया विक्रम को कहती है की तुम यह सिर्फ अपने फायदे के लिए कर रहे हो। उधर सिकंदर और कुल्फी साथ में खाना खाते है। साथ में खाना खाते हुए कुल्फी सिकंदर को बोलती है की वह विक्रम सर को अपना गुरु नहीं बनाना चाहती है। वह अजीब-अजीब सी बातें करते है। सिकंदर कुल्फी को भरोसा दिलाता है की वह सब ठीक कर देगा। Kumkum Bhagya Today Written Updates
फिर सिकंदर विक्रम से मिलता है और उसे कुल्फी को गाना नहीं सिखाने के लिए कहता है। सिकंदर की यह बात सुनने के बाद विक्रम कहता है की मुझे तेरे भाई ने भेजा है, मैं तेरी बात क्यों मानू? सिकंदर कहता है की कुल्फी मेरी बेटी है। विक्रम कहता है तू सोशल मीडिया पर यह बात बोल और फिर सारे फैसले तू लियो। सिकंदर कहता है की ऐसा नहीं हो सकता। विक्रम कहता है की पहले अपने परिवार से बात कर फिर मेरे पास आइओ। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates
Kulfi Kumar Bajewala Written Updates
फिर सिकंदर घर पर आता है और पाजी से कहता है की वह इंसान ठीक नहीं है। वह मुझे नुकसान पहुँचाने के लिए आप दोनों का सहारा ले रहा है। पाजी सिकंदर को कहते है की तू कुल्फी से जलता है। तब सिकंदर कहता है की मैं पानी ही बेटी से क्यों जलूँगा। पाजी बोलता है कि कुल्फी मेरी बेटी हैं. सिकंदर तु मेरा भाई नहीं हैं. बल्कि तु मेरा दुश्मन हैं. सिकंदर और पाजी के बीच बहस होती है तभी पुरा परिवार वहां आ जाता हैं. सिकंदर सबके सामने पाजी के एक लॉकेट दिखाता हुए बोलता है कि मैंने अमायरा को लिए ऐसा लॉकेट लेकर आया था और कसम खाई थी कि मैं उसका साथ निभाउंगा। Kasautii Zindagii Kay 2 Today Written Updates
वह कहता है की मैं कूफ़ी के लिए लॉकेट लेकर आया हूँ और फिर वह कुल्फी को वह लॉकेट पहनाता है। लॉकेट पहनाते हुए सिकंदर कुल्फी को कहता है की यह तेरा जो मैं तुम्हे कभी नहीं दे पाया। आज तुझे यह हक़ मिलेगा। तभी अमायरा सिकंदर के हाथ से लॉकेट लेती है रो उसे तोड़ देती है। अमायरा कहती है आप इसे दे सकते क्योंकि आप सर मेरे पापा हो। इसके बाद पाजी बोलते है कि देख ले सिकंदर तेरे साथ कुल्फी को कुछ नहीं मिलता है एक बार फिर उसका हक छीन गया हैं. तेरा साथ कुल्फी को कुछ नहीं मिल सकता है।
इसके बाद सिकंदर अपने हाथ में बंधा हुआ धागा तोड़ता है और कुल्फी के हाथ में बांध देता और वादा करते हुए कहता है की हमें कोई दूर नहीं कर सकता। फिर कुल्फी सिकंदर को लगे लगा लेती है। अमायरा सिकंदर और कुल्फी के प्यार को देख परेशान हो जाती है।