Home त्यौहार ईद-उल-फितर 2019: इन 5 विशेष पकवानों से मनेगी ईद

ईद-उल-फितर 2019: इन 5 विशेष पकवानों से मनेगी ईद

ईद-उल-फितर 2019: इन 5 विशेष पकवानों से मनेगी ईद :- भारत सहित दुनियाभर देशों में आज बुधवार 5 जून को ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है। मीठी ईद के इस त्यौहार पर घरों और बाजारों में बड़ी रौनक है और इस दिन घरों में अलग-अलग तरह के पकवाने बनाए जाते है। रमजान के पाक महीने में आखरी में मनाई जाने वाली ईद-उल- फितर का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा बड़ी ही खुशी के साथ मनाया जा रहा है। मीठी ईद पर घरों में सेवई बनाई जताई है लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसे पकवान की जानकारी आए है जो आपकी ईद की खुशियों को ओर खुशनुमा बना देगी।

ईद-उल-फितर 2019 विशेष पकवान

1. शीर खुरमा – शीर का मतलब है दूध और खुरमा का मतलब है खजूर, यानी खजूर की खीर. इसे शीर कुर्मा भी कहते हैं. यह भरपूर मात्रा में खजूर, घी, बादाम, किशमिश, पिस्ता, दूध और केसर से बनती है|

2. अंगूरदाना – उड़द की दाल से बनने वाली मोटी बूंदी, जिसमें खूब सारा शक्कर और घी डाला जाता है. दाल के अलावा ये बेसन से भी बनती है|

3. बाकरखानी – मैदा, सूखे मेवा और मावे से बनी मज़ेदार मिठाई. ये लखनऊ और हैदराबाद में काफी लोकप्रिय है. इसे गर्मा-गरम दूध के साथ खाया जाता है|

4. शीरमाल – मैदा, घी और चीनी से बनी मीठी रोटी. ये बाज़ारों में खूब बिकती है. इसे किसी भी तरकारी या फिर मीठ से खाई जाती है|

5. दूध फेनी – ईद फेनी के बिना अधूरी है. बाज़ारों में रंग-बिरंगी फेनिया ना सिर्फ देखने में कमाल लगती हैं बल्कि खूब स्वादिष्ट भी होती हैं|

6. जर्दा – मीठे में जर्दा ईद और भी शानदार बना देता है. केसर में डूबे चावल और मेवे, गज़ब के स्वादिष्ट लगते हैं|

7. दही-वड़े – मीठी ईद के मौके पर तमाम मीठे के बाद खट्टे-मीठे दही-वड़े भी मिलते हैं. उड़द और मूंग दाल के ये वड़े दही और सौंठ डालकर खाए जाते हैं|

8. सेवइयां – मीठी ईद की जान है सेवइयां. इसके बिना ईद अधूरी है|

ईद के त्यौहार पर इन स्पेशल डिशेज़ को बनाए। आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी। हमें कमेंट करके बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here