KCET Result 2019: कर्नाटक सीईटी एग्जाम रिजल्ट घोषित kea.kar.nic.in परिणाम जारी :- कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानि की कर्नाटक सीईटी 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है| इस बार कर्नाटक सीईटी की परीक्षा देने वाले सभी छात्र अब आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना कर्नाटक सीईटी 2019 परिणाम को चेक कर सकते है| कर्नाटक सीईटी 2019 के नतीजों का इंतजार कर रहे सभी स्टूडेंट्स का आज इंतजार खत्म हो गया है| आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना परिणाम परिणाम, स्कोर कार्ड, आदि देख सकते है|
कर्नाटक सीईटी 2019 की परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में 29 और 30 अप्रैल को किया गया था| इस परीक्षा का आयोजन हर साल कर्नाटक राज्य स्तिथ कॉलेज के इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, बी-फार्मा, सेकेंड ईयर बी-फॉर्मा, फार्मा डी कोर्स और साइंस कोर्सों में एडमिशन देने के लिए किया जाता है| इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को काउन्सलिंग कर एडमिशन दिया जाता है| पिछले साल कुल 1.5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। जिसका परिणाम 2 जून को घोषित किया गया था।
कर्नाटक सीईटी एग्जाम रिजल्ट 2019
#KCET Results: More than 1.4 lakh candidates attain eligibility for Engg. & Tech courses. The same for Agriculture is over 1.13 lakh. @IndianExpress | @IEBengaluru pic.twitter.com/RTeZnEbfME
— Ralph Alex Arakal (@ralpharakal) May 25, 2019
कर्नाटक सीईटी 2019 परिणाम ऐसे करें चेक
– कर्नाटक सीईटी 2019 का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
– साइट पर विजिट करने के बाद कर्नाटक सीईटी रिजल्ट 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें|
– इसके बाद डिटेल्स भरे जैसी रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर और सब्मिट कर दे|
– आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा|
– रिजल्ट की एक कॉपी का प्रिंट आउट निकाल जो आपको भविष्य में काम आएगा|
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2018 की परीक्षा में करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट पास हुए थे| केसीईटी 2018 का रिजल्ट 2 जून को जारी हुआ था| पिछले साल श्रीधर दोदामनी ने टॉप किया था| पिछले साल की तुलना में इस साल केसीईटी का परिणाम थोड़ा जल्दी जारी कर दिया गया है|
केसीईटी 2019 की काउंसिंग जून के पहले हफ्ते में आयोजित हो सकती है| हालांकि केसीईटी 2019 काउंसिंग की तारीख तय नहीं हुई है| कर्नाटक सीईटी 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है की आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे|