Home खेलकूद वर्ल्ड कप World Cup 2019 भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आए दोनों कप्तान...

वर्ल्ड कप World Cup 2019 भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आए दोनों कप्तान आमने-सामने

वर्ल्ड कप World Cup 2019 भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आए दोनों कप्तान आमने-सामने :- वर्ल्ड कप 2019 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा है| क्रिकेट के इस महाकुंभ में दुनिया की टॉप 10 टीमें विश्व कप ख़िताब के लिए आपस में भिड़ेंगी| इस टूर्नामेंट में इस बार टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाही में खेलेगी| टीम इंडिया इंग्लैंड पहुँच चुकी है| भारतीय टीम को लेकर अब चर्चा होने लगी है कि टीम इंडिया इस बार इस टूर्नामेंट में अपना कहाँ तक अपना करेगी, लेकिन एक इस विषय से पहले इस समय चर्चा 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर है| जो हर बार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में सभी का आकर्षण का केंद्र रहता है| विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को कभी नहीं हराया है| आईसीसी के द्वारा आयोजित गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली और सरफराज आमने-सामने आए|

इस कार्यक्रम क आयोजन लंदन में हुआ जिसमें वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी 10 टीमों के कप्तान अपनहि टीम की जर्सी पहनकर शामिल हुए थे| इस कार्यक्रम में सभी कप्तानों से कई सवाल पूछे गए| लेकिन इस कार्यक्रम में जब भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के बार में दोनों ही टीमों के कप्तान ने अपनी राय साँझा की| अपनी राय शेयर करते हुए उन्होंने बताया की यह मैच क्यों इतना महत्वपूर्ण और खास है?

वर्ल्ड कप World Cup 2019 भारत-पाकिस्तान मैच

पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज ने अपनी राय देते हुए कहा की- ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की हमेशा से प्रतीक्षा रहती है। लेकिन अगर आप खिलाड़ियों से पूछो तो प्रशंसक जिस तरह देखते हैं यह उससे बिलकुल अलग है। जब आप स्टेडियम में प्रवेश करते हैं तो प्रशंसकों के रोमांच को महसूस कर सकते हैं लेकिन मैदान पर कदम रखते ही यह काफी पेशेवर हो जाता है।’

जबकि इस मैच के बारे में विराट कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए यह एक अन्य मैच है जिसे हम टीम के रूप में जीतना चाहते हैं। हां इसमें दबाव होता है क्योंकि स्टेडियम का माहौल काफी अलग होता है लेकिन केवल मैच में प्रतिस्पर्धा शुरू होने से पहले ही आप इसे महसूस करते हो। इसके शुरू होते ही यह हम सभी के लिए यह क्रिकेट का मैच बन जाता है।’

बता दें की भारत और पाकिस्तान का मैच 16 जून को होगा| इससे पहले भारतीय टीम को कई अन्य टीमों से मैच खेलना है और कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा| पाकिस्तान से पहले भारत के तीन मैच इस फॉर्मेट की दिग्गज टीमों से होंगे, जिसने पार पाना टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है| भारत को 5 जून को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, दूसरा मैच 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इसमें से दो टीमें, यानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पिछले विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमें हैं जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब पर कब्ज़ा किया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here