पटना: गार्ड्स ने मीडियाकर्मियों को पीटा, तेजप्रताप यादव बोले- मुझपर हुआ जानलेवा हमला– लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और आखरी चरण में आज मतदान हो रहा है| इस दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा होने की खबरें सामने आ रही है| ताजा घटना बिहार के पटना शहर से सामने आई है जहां बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मियों बीच झड़प की खबर है| ऐसा बताया जा रहा है की तेज प्रताप की गाड़ी के नीचे एक कैमरामैन का पैर आ गया था, जिसके बाद जब विरोध किया गया तो सुरक्षाकर्मियों ने उल्टा मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी|
इस घटना के बाद तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है की यह उन्हें मारने की साजिश के तहत किया गया हमला है| इस मामले को लेकर उन्होंने एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करवाई है|
आज मेरे और मेरे ड्राइवर एवं सुरक्षाकर्मी पर हुए हमले पर मैंने हवाई अड्डा थाना में शिकायत दर्ज करवाई। pic.twitter.com/v33Z9V4ax4
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 19, 2019
बता दें की जब आज रविवार को तेज प्रताप यादव अपने घर से गाड़ी में निकले तो उनकी गाड़ी के नीचे एक कैमरामेन का पैर आ गया| कैमरामैन का पैर गाड़ी के नीचे आया तो उसने अपना कैमरा गाड़ी के शीशे पर मारा, इस दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया. इसी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट भी की|
इस घटना के बाद तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मतदान करने के बाद जब मतदान केंद्र से बाहर आ रहा था उस वक्त मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हमारे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं’ इस मामले में तेज प्रताप यादव की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है|
#WATCH Tej Pratap Yadav’s personal security guards in Patna beat a camera person after he allegedly broke the windscreen of Yadav’s car. Tej Pratap Yadav was leaving after casting his vote. Yadav has filed an FIR in the incident. #Bihar pic.twitter.com/u1KzKDCGBG
— ANI (@ANI) May 19, 2019
इस बार के चुनाव में तेज प्रताप यादव सुर्खियों में बने रहे है| अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने से वह नाराज थे, उन्होंने लालू और राबड़ी के खिलाफ मार्चा खोल दिया था| दो सीटों पर तो उन्होंने अपने अलग से उम्मीदवारों को भी उतारा है|
आज मतदान करने के बाद जब मतदान केंद्र से बाहर आ रहा था उस वक्त मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हमारे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। pic.twitter.com/7radaJKMwm
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 19, 2019
हालांकि, इस दौरान वह अपनी पार्टी राजद के लिए भी प्रचार करते रहे, पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रहीं अपनी बहन मीसा भारती के लिए भी उन्होंने जमकर प्रचार किया. वहीं कुछ दिनों पहले जब बिहार में कांग्रेस-राजद की संयुक्त सभा हुई, तब राहुल की मौजूदगी में उन्हें बोलने नहीं दिया गया था जिससे वह खफा हो गए थे|