Home सुर्खियां दिल्ली-एनसीआर में आज भी चल सकती हैं धूल भरी हवाएं, अगले तीन...

दिल्ली-एनसीआर में आज भी चल सकती हैं धूल भरी हवाएं, अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में आज भी चल सकती हैं धूल भरी हवाएं, अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना- दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की श्याम हुई तेज बारिश ने राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मौसम खुशनुमा बना दिया और पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत दी| दिल्ली और एनसीआर में बीते कई दिनों से गर्मी का प्रकोप जारी था लोगों का दिन के समय घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया था| सोमवार को पारा 40 डिग्री के पर चला गया था, लेकिन श्याम को बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई और मौसम काफी ठंडा हो गया| दिल्ली रो एनसीआर कामौसम अगले दो दिनों तक ऐसा ही खुशनुमा रहने की उम्मीद है| मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई रात से एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र पर होने की संभावना है।

meteorological-department-forecasted-cloudy-skies-with-thunder-showers-in delhi ncr for next 3 days

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले अधिक दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.8 दर्ज हुआ है।

बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी| श्याम को हुई बारिश की वजह से रातभर मौसम काफी ठंडा बना रहा| कई हिस्सों में इस बीच धूलभरी आंधी चलने की भी खबरें है| इस बारिश की वजह से मंगलवार को भी दिल्ली एनसीआर का मौसम प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश शाम साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई।

बिहार की राजधानी पटना और राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार को आसमान पर हल्के बादल छाए रहे, हालांकि वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। इस बीच, राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य कई हिस्सों में सोमवार सुबह से चली रही धीमी गति की हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आया है। गर्मी का असर कम होने के साथ तापमान में गिरावट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here