Home सुर्खियां IPL 2019: जब अंपायरों ने मैदान पर ब्लंडर किए जानें कौनसे थे...

IPL 2019: जब अंपायरों ने मैदान पर ब्लंडर किए जानें कौनसे थे वो 7 मौके

IPL 2019: जब अंपायरों ने मैदान पर ब्लंडर किए जानें कौनसे थे वो 7 मौके- आईपीएल का सीजन 12 अब खत्म हो चूका है| आईपीएल 2019 का ख़िताब कल रविवार को मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत लिया है| लेकिन इस बार के आईपीएल में जो कुछ हुआ सभी को कई दिनों तक याद रहेगा| चाहे फिर खिलाड़ियों का गुस्सैल रवैया हो या फिर अंपायर की छोटी और बड़ी गलती जिसने मैच का रुख ही पलट दिया| इस बार आईपीएल में अंपायर के कुछ निर्णय बेहद ही खबर थे| तो चलिए अब जानते है की वो कौन से फैसले थे जो अंपायर ने गलत लिए-

ipl 2019 blunder

#1 मिलर आउट थे, बॉल वाइड थी?

आईपीएल सीजन 12 में छठा मैच पंजाब और कोलकाता के बीच खेला गया| इस मैच की दूसरी इनिंग्स में पंजाब की टीम बल्लेबाजी कर रही थी| इस मैच की दूसरी इनिंग्स के 16वें ओवर में डेविड मिलर. डेविड लेफ़्ट हैंड से बैटिंग करते हैं और चावला ने उन्हें रॉन्ग वन फ़ेंकी. गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में पड़ी और मिलर को छोड़ती हुई जा रही थी. मिलर ज़ोरदार शॉट मारना चाहते थे लेकिन बॉल कनेक्ट नहीं हुई. पीछे खड़े दिनेश कार्तिक ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया. मिलर ने तुरंत ही रिव्यू लिया. थर्ड अम्पायर ने बताया कि आउट नहीं था| अंपायर को अपने फैसले में बदलाव करना पड़ा|

ipl 2019 blunder

#2 मलिंगा की नो बॉल

आईपीएल 2019 का सातवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया| दूसरी इनिंग्स के आखरी ओवर की आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए बेंगलोर को 7 रन चाहिए थे| मैच की इस आखिरी गेंद पर मलिंगा का पैर क्रीज़ के बाहर था. अंपायर की नज़र इस पर नहीं पड़ी. मतलब की नो-बॉल थी. अंपायर ने अगर इसे नो बॉल दिया होता तो बेंगलोर को 1 रन मिलता और साथ ही एक फ्री हिट भी. जो कि मैच को पलट सकता था. लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं क्योंकि अंपायर नो बॉल दिया ही नहीं.

ipl 2019 blunder

#3 सात बॉल का ओवर

आईपीएल का 9वां मैच मुंबई बनाम पंजाब, यह मैच मोहाली में खेला गया| इस मैच में अंपायर की गलती के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन को अपने ओवर में 7 गेंदें फेंकनी पड़ी| सातवीं गेंद पर चौका लगा और स्कोर 7 रन हो गया|

#4 जब नो बॉल को लेकर कंफ्यूज थे अंपायर

चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया टूर्नामेंट का 25वां मैच| इस मैच की दूसरीं इनिंग्स में आख़िरी ओवर की चौथी गेंद पर सेंटनर ने दौड़ कर 2 रन ले लिए. तभी बेन की इस बॉल को अंपायर उल्हास गांधे ने नो बॉल बता दिया लेकिन इसके बाद स्क्वेयर लेग अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड से बातचीत करने के बाद फैसला वापस ले लिया| अंपायर ने जब नो बॉल का फैसला बदला था, तो धोनी गुस्से में मैदान में चले आए थे. ओक्सेनफोर्ड के समझाने के बाद वह मैदान से बाहर गए. चेन्नई ने इस मैच को चार विकेट से जीता था|

ipl 2019 blunder

 

#5 अंपायर जेब में बॉल रखकर भूल गए और मैच रुका रहा

#7 वाइड बॉल को देखते रहे अंपायर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here