फरीदाबाद: बूथ कैप्चरिंग कर रहे पोलिंग एजेंट का वीडियो हुआ वायरल,इलेक्शन कमिशन ने लिया एक्शन- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान वोटरों को प्रभावित करने के आरोप में एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया है| यह घटना हरियाणा के फरीदाबाद की है| जहां एक पोलिंग एजेंट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| वीडियो के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए है और अब इस मामले की जाँच जारी है|
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है की फरीदाबाद के पृथक्ला के आसावती के एक पोलिंग बूथ के अंदर एक युवक टेबल पर नीली टीशर्ट पहनकर बैठा है| कमरे में महिला वोटर्स लाइन में खड़ी हुई दिख रही हैं. जब एक महिला वोटर वोट डाल रही होती है तो वह युवक अपनी सीट से उठता है और उसकी तरफ जाता है. इसके बाद देखकर ऐसे लग रहा है कि वह जबरन बटन दबाता है. इसके बाद वह वापस अपनी सीट पर आ जाता है. उसने दो और महिलाओं के साथ ऐसा किया. हालांकि, DekhNews इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है|
वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे में कोई अन्य अधिकारी उस युवक को रोकने वाला नहीं दिख रहा है| टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए कई लोगों ने चुनाव आयोग को टैग किया और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की|
एक नेता को जिताने के लिए ये तरीका सही नहीं है! ! ये संविधान, कानून और नैतिकता के खिलाफ भी है! ! ! गाँव असावटी पलवल (हरियाणा) pic.twitter.com/m2euOOBkf2
— SHAHID KURESHI (@UqAsmTfpZGNwK0e) May 12, 2019
चुनाव आयोग से इस घटना के सामने आने के बाद कार्यवाही के निर्देश मिलने के बाद फरीदाबाद निर्वाचन विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तुरंत कार्रवाई की गई. एफआईआर दर्ज की गई. एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया. पर्यवेक्षक ने मामले की व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की. और पाया की तीन महिलाओं को प्रभावित करने के अलावा और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.’
Matter taken very seriously by the administration of Faridabad district. ARO Bharat Bhushan Gogia HCS rushed to the spot . Soon he was joined by the observer SH. Sanjay Kumar who investigated the entire matter.
— DISTRICT ELECTION OFFICE FARIDABAD (@OfficeFaridabad) May 12, 2019
फरीदाबाद निर्वाचन विभाग ने कहा की पोलिंग एजेंट ने कम से कम तीन महिला वोटर को प्रभावित करने की कोशिश की थी| साथ ही ये भी बताया गया की वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों ने बूथ का डोरा किया था| घटना के सामने आने के बाद रविवार श्याम को उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया| चुनाव आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद उसका अध्ययन करने के लिए तय किया जाएगा कि आगे की कार्रवाई क्या की जाएगी|