मतदान के दौरान चली गोली मतदानकर्मी की मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा- बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र में आज हो रहे मतदान के दौरान बूथ संख्या 275 में गोली चलने की वजह से एक मतदानकर्मी की मौत होने की खबर है| पुलिस के सूत्रों के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब बूथ संख्या २७५ पर तैनात होमगार्ड का जवान जिसका नाम सरयुग दस है अपनी रायफल का बट ठीक कर रहा था इस दौरान रायफल से गोली चल गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई|
इस घटना में मतदानकर्मी शिवेंद्र किशोर को गोली लगी जो काफी गंभीर रूप से घायल हो गए| उन्हें आननफान में शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ प्राथमिक मुजफ्फरपुर स्तिथ श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफेर कर दिया गया| जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई| मृतक मतदानकर्मी सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भोसपुर रतवारा गांव का रहने वाला था|
सूत्रों से पता चला है की इस मामले में होमगार्ड के जवान सरयुग दास के खिलाफ क्षेत्रीय दंडाधिकारी शांति प्रसाद ने जिले के श्यामपुरभटहा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है| पूछताछ के लिए पुलिस ने होम गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है|
बता दें की बिहार में छठे चरण में 8 संसदीय क्षेत्र वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूवीर् चंपारण, वैशाली, सिवान, शिवहर, गोपालगंज (सुरक्षित) और महाराजगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है|
राज्य निवार्चन कायार्लय के सूत्रों ने बताया कि दोपहर बारह बजे तक पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 35.40 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, महाराजगंज में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। यहां अभी तक 21.10 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि पश्चिम चंपारण में 35.05 प्रतिशत, शिवहर में 32.50 प्रतिशत, वाल्मीकिनगर में 31.30 प्रतिशत, वैशाली में 29.40 प्रतिशत, गोपालगंज (सु) में 27.80 प्रतिशत और सिवान में 25 प्रतिशत वोट पड़े हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। गर्मी के कारण लोग काफी संख्या में सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है।
इन 8 संसदीय क्षेत्र ने कुल 127 उमीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है, जिनमे से 111 पुरुष और केवल 16 महिला प्रत्याशी है| कुल 13802576 मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। कुल मतदाताओं में 7305983 पुरुष एवं 6496117 महिला शामिल हैं।