रूहअफजा की कमी से भारतीय ग्राहक परेशान पाकिस्तान से हमदर्द ने कहा इज़ाज़त हो तो वागाह बॉर्डर से ‘हम भिजवा दें’- रमजान का पवित्र महीना शुरू गया है| पहला दिन बीत चूका है| इस बार गर्मी बड़ी चिलचिलाती है, इस बार रोजेदार को सबसे ज्यादा कमी इस तयार में रूह अफजा की खल रही है| गर्मियों और रमजान में रूह अफजा की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन ऐसे में रूह अफजा मार्किट में उपलब्ध ही ना हो तो परेशानी और बढ़ जाती है| सोशल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही है की रूह अफजा बाजार में उपलब्ध ही नहीं है|
रूहअफजा की कमी
रूह अफजा बाजार में उपलब्ध क्यों नहीं है? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है| जब यह सवाल कंपनी से पूछा उनका जवाब गोलमोल सा था| चाहने वालों को जब आज से महीने भर पहले रूह अफजा नहीं मिलने की खबर मिली तो विश्वास करना मुश्किल था. क्योंकि रूह अफजा की कमी 1906 से अभी तक कभी नहीं हुई थी|
कुछ लोगों ने इस खबर की अफवाह करार दिया है, लेकिन जब लोग मार्किट में रूह अफजा लेने गए तो उनकी उन्हें इस बात पर यकीन हो गया| खुद दुकानदार परेशान है की आखिर यह हो क्या रहा है? कंपनी की तरफ से रूह अफजा की सप्लाई क्यों नहीं की जा रही है|
जब इस मामले की तह जानने के लिए कंपनी से संपर्क किया गया तो उनका कहना था की प्रमोटरों के बीच आपिस विवाद की खबर केवल एक अफवाह है| प्रोडक्ट की सप्लाई में कमी का कारण प्रोडक्शन यूनिट में टेक्निकल खराबी है| हालांकि उस समय कंपनी की ओर से दावा किया गया था कि प्रोडक्शन तेजी से चल रहा है और अगले एक हफ्ते में रूह अफजा आसानी से बाजार में मिलने लगेगा. लेकिन ऐसा अब तक संभव नहीं हो पाया है|
हमदर्द पाकिस्तान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- हम इस रमजान के दौरान भारत में रूहअफ्जा व रूहअफ्जागो की आपूर्ति कर सकते हैं. यदि भारतीय सरकार द्वारा अनुमति दी जाती है तो हम वाघा सीमा से ट्रकों को आसानी से भेज सकते हैं.’
गर्मियों में हर बार टीवी पर रूह अफजा का विज्ञापन आने लगता था और इसी के साथ ही इसी डिमांड भी शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है लेकिन बाजार में रूह अफजा की कमी देख रही है| रूह अफजा का यह मशहूर विज्ञापन, ‘जरा घुलके… जरा मिलके…, ये है इंडिया मेरी जान, जिंदगी का टेस्ट बदलता है, जब इंडिया घुलता-मिलता है. रूह अफजा घुलके जियो’ लेकिन इस समय रूह अफजा का विज्ञापन और रूह अफजा दोनों ही बाजार से नदारद है|