आईसीसी T20 रैंकिंग्स : इस स्थान पर आयी भारतीय क्रिकेट टीम- टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए आज क्रिकेट जगत से बुरी खबर सामने आई है| बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट रैंकिंग में तीन पायदान फिसलकर 5वें पायदान पहुँच गई है| जबकि में शीर्ष पायदान पर 286 अंको के साथ पाकिस्तान की टीम काबिज है| इसी क्रम में साउथ अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 260 अंक हैं। साउथ अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है।
टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग्स
टी20 की ताजा रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है| इसमें 2015-16 नतीजे को हटा दिया गया है और साल 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 दिए गए है| अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम को एक पायदान का फायदा हुआ है अब वे क्रमशः 7वें और 8वें स्थान पर हैं, जबकि वेस्ट इंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है। नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है।
आईसीसी टीम रैकिंगस
ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार टी20 की रैंकिंग में शामिल किया गया है, जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ 6 मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को इस सूची में शामिल किया गया है। महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले जारी हुई रैंकिंग से खिलाड़ियों, टीम और क्रिकेट फैंस का थोड़ा मनोबल जरूर गिरा होगा| लेकिन कई बार देखा गया है निचले क्रम की टीमें बड़ा उलटफेर है सभी आश्चर्य चकित कर देती है| क्रिकेट जगत की खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ