Home सुर्खियां 5 घंटे से अधिक Air India का सर्वर रहा ठप, दुनियाभर में...

5 घंटे से अधिक Air India का सर्वर रहा ठप, दुनियाभर में यात्री हुए परेशान, अब फिर से बहाल हुई सेवा

5 घंटे से अधिक Air India का सर्वर रहा ठप, दुनियाभर में यात्री हुए परेशान, अब फिर से बहाल हुई सेवा: सर्वर डाउन होने की खबरें आए दिन आती ही रहती है लेकिन जब किसी विमानन कंपनी का सर्वर डाउन हो जाए और वो भी एक दो नहीं बल्कि पांच से छह घंटे के लिए तो यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है आज भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया का सर्वर डाउन हो गया| इसकी वजह से घरेलू से अंतराष्ट्रीय उड़ाने काफी प्रभावित हुई| करीबन 6 घंटे की परेशानी बाद सब कुछ ठीक हो गया| बता दें की एयरलाइन का SITA सर्वर भारत समेत विदेशों में तड़के 3.30 बजे से डाउन था|

5 घंटे से अधिक Air India का सर्वर रहा ठप, दुनियाभर में यात्री हुए परेशान, अब फिर से बहाल हुई सेवा

एयर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एयरलाइन का पैसेंजर्स सिस्टम डाउन पड़ गया है| यह एक तकनीकी खराबी है, जिसे कुछ समय में अंदर ठीक कर लिया जाएगा|

वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया था कि ‘SITA सर्वर डाउन है. जिसकी वजह से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. हमारी तकनीकी टीम इसको ठीक करने में लगी हुई है, जल्द ही सिस्टम को ठीक कर लिया जाएगा. असुविधा के लिए हमें खेद है|

श्रीलंका: सेना के तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने खुद को उड़ाया, 6 बच्चों समेत 15 की मौत

एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने की वजह से यात्री काफी परेशान थे| कई यात्रियों ने एयर इंडिया के सर्वर डाउन होने का गुस्सा सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर निकाला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here