Marvel’s Avengers Endgame मूवी ऑनलाइन हुई लीक: हॉलीवूड मूवी ‘एवेंजर्स : एंडगेम का पूरी दुनियाभर के लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है| इस बीच मीडिया न्यूज़ में इस फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबरें सामने आ रही है| इस फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों ने इस मूवी को पाइरेसी से बचाने के लिए कई प्रकार के कदम उठाएं लेकिन फिर भी यह मूवी ऑनलाइन कई वेबसाइट पर लीक हो गई| वैरायटी डॉट कॉम ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसके मुताबिक, ‘एवेंजर्स : एंडगेम (Avengers: Endgame)’ की लीक कॉपी एक दिन पहले हुई एक चीनी थिएटर स्क्रीनिंग से आई है|
पाइरेसी न्यूज साइट टोरेंटफ्रीक के मुताबिक, चीन में यूजर्स ने पियर टू पियर प्राइवेसी नेटवर्क पर शाम के 4 से 5 बजे के बीच ‘एवेंजर्स : एंडगेम की 1.2 गीगाबाइट फाइल को शेयर किया| हालांकि टोरेंटफ्रीक की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वीडियो कैमरे से ली गई है| इसकी पाइरेटेड कॉपी की गुणवत्ता बेहद ही खराब है|
एवेंजर्स एंडगेम मूवी को देखने के लिए भारत में पागल हुए लोग, रिलीज़ से पहले बिके 10 लाख टिकट
आपको बता दें की, द पाइरेट बे और भारत की तमिल रॉकर्स पर भी ‘एवेंजर्स : एंडगेम लीक हुई है| रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित ‘एवेंजर्स : एंडगेम 20 से अधिक मार्वेल मूवीज का क्लाइमैक्स है| इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट योहानसन जैसे स्टार हैं| फिल्म की कॉपी लीक होने के बाद डाउनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इन्हें अपने तक ही सीमित रखें.” भारत में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी और अब तक फिल्म की 10 लाख टिकट एडवांस में बिक चुकी हैं| भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है|