AAP Party Manifest0, Arvind Kejriwal, Lok Sabha Chunav Ghoshna Patra: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है| आप पार्टी का मैनिफेस्टो दिल्ली के सीएम और आप पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह और सभी सात उम्मीदवारों की मौजूदगी में आज गुरुवार को जारी कर दिया| पार्टी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा की ”2019 का यह चुनाव किसी एक पार्टी या मैनिफेस्टो का चुनाव नहीं, भारत के इतिहास में यह टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. 2019 का यह चुनाव भारत के संविधान को बचाने का चुनाव है. अगर भारत बचेगा तो पार्टियां बचेंगी, मैनिफेस्टो बचेगा.”
AAP पार्टी घोषणा पत्र
पार्टी के मैनिफेस्टो जारी होने के मौके पर केजरीवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी का इस चुनाव में एक ही लक्ष्य है केंद्र में बीजेपी पार्टी की सरकार बनने से रोकना| भाजपा के अलावा अगर अन्य कोई राजनीतिक पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो आप पार्टी उसे समर्थन देगी|
उन्होंने कहा की 70 साल पुरानी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कुछ भी करना पड़े, वे करेंगे| दिल्ली की सभी सातों सीट महत्वपूर्ण है, उन्होंने इस बीच दिल्ली वासियों से अपील भी की प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मत देना,बल्कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए अपना वोट देना|
#AAPkaManifesto ?
?Women safety
?Law & Order
?Stop Sealing
?House for every family
?College Admissions
?Jobs
?Clean & Beautiful Delhi
?No need to take permissions for every small thing
?Tax Share
?Value of Vote pic.twitter.com/EnigLELE8S— Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) April 25, 2019
आम आदमी पार्टी के अनुसार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो इन चीजों का मिलेगा लाभ-
यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो महिलाएं सुरक्षित होंगी. दिल्ली पुलिस के अंदर दो तिहाई पोस्ट खाली पड़ी है उसे भर जाएगा. दिल्ली पुलिस का आधुनिकीकरण किया जाएगा.
दिल्ली कॉलेज में बच्चों को दाखिल नहीं मिलता, दिल्ली के बच्चों के लिए 85 फीसदी सीट आरक्षित कर देंगे.
दिल्ली में कॉलेज खोलने, 60 फीसदी नंबर आने वाले बच्चों को भी दाखिला मिलेगा.
दिल्ली सरकार की नौकरी में दिल्ली के लोगों के लिए 85 फीसदी नौकरी आरक्षित की जाएगी.
दिल्ली में BJP पार्टी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता उदित राज
पूर्ण राज्य बनने के बाद कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.
दिल्ली के इलाकों को हरा भरा किया जाएगा.
10 साल में दिल्ली वालों को सस्ती और आसान किश्तों में घर बनाकर दिया जाएगा.
डीडीए भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) को वापस दिल्ली सरकार के अंदर लेकर आएंगे.