Home मनोरंजन केसरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अक्षय कुमार की मूवी ‘केसरी’ की शानदार कमाई...

केसरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अक्षय कुमार की मूवी ‘केसरी’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी

Kesari Box Office Collection, Kamai Day wise Income: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के होली के त्यौहार पर बॉक्स ऑफिस पर 21 मार्च को रिलीज़ हो गई| जानकारी के अनुसार केसरी मूवी भारत में 3600 स्क्रीन्स पर और दुनियाभर में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है| केसरी की पहले दिन कमाई को लेकर चर्चाएं जोरों पर है| उम्मीद जा रही है की केसरी साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली मूवी का ख़िताब अपने नाम कर लेगी| केसरी मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, वर्ल्डवाइड बिज़नेस और रोजाना की कमाई से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहाँ चेक करें|

केसरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अक्षय कुमार की 'केसरी' ने पहले दिन की बंपर कमाई

केसरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साल 2018 में अक्षय कुमार की एक के बाद एक तीन फिल्में रिलीज़ ‘पैडमैन‘, ‘गोल्ड‘ और ‘2.0’ जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई| अब अक्षय साल 2019 की शुरुआत भी हिट फिल्म के साथ करने जा रहे है| ऐसे कयास लगाए जा रहे है की फिल्म पहले दिन 20 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रहेगी| अक्षय कुमार की केसरी होली के अवसर पर रिलीज़ हुई है|

केसरी पहले दिन की कमाई– 21.50 करोड़

केसरी दूसरी दिन की कमाई– 16.70 करोड़

केसरी तीसरे दिन की कमाई– 18.75 करोड़

केसरी चौथे दिन की कमाई– 21.51 करोड़

केसरी पांचवे दिन की कमाई– 8.25 करोड़

केसरी छठे दिन की कमाई– 7.17 करोड़

केसरी सातवें दिन की कमाई– 6.52 करोड़

केसरी आठवें दिन की कमाई– 5.85 करोड़

केसरी नौवें दिन की कमाई– 4.45 करोड़

केसरी दसवें दिन की कमाई– 6.45 करोड़

केसरी ग्यारहवें दिन की कमाई– 8.25 करोड़

केसरी बारहवें दिन की कमाई– 3.27 करोड़

केसरी तेरहवें दिन की कमाई– 2.75 करोड़

केसरी चौदहवें दिन की कमाई– 2.42 करोड़

केसरी पन्द्रहवें दिन की कमाई– 1.65 करोड़

केसरी सोलहवें दिन की कमाई– 2.62 करोड़

केसरी सत्रहवें दिन की कमाई– 3.23 करोड़

केसरी अठारहवें दिन की कमाई– 2 करोड़ (अनुमानित)

केसरी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन– 143.02 करोड़

केसरी मूवी की कमाई

होली पर देशभर के लगभग सभी थिएटर बंद थे लेकिन श्याम और रात के शो में इस मूवी के लिए अच्छा खासा क्रेज़ देखने को मिला है| फिल्म के ट्रेलर और गाने हिट होने के बा अब फिल्म से अच्छा बिज़नेस करने की उम्मीदें काफी बढ़ गई है| अब देखना होगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन बटोरने में कामयाब हो पाती है|

फिल्म केसरी की आलोचकों ने खूब तरफ की है और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को अच्छी रेटिंग भी मिली है| केसरी मूवी को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के प्रोडूसर करण जोहर है| फिल्म केसरी की कहानी 21 सिख योद्धाओं की है जिन्होंने अपने दम पर 10 हजार आक्रमणकारियों से लोहा लिया और अपने जज्बे को दिखाया| फिल्म में अक्षय के किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here