कैप्टन मार्वल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: भारत में 9 दिनों में कैप्टन मार्वल ने की 70 करोड़ से अधिक की कमाई हॉलीवुड मूवी कैप्टन मार्वल शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई| हॉलीवुड होने के बाद भी भारत के इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है| दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है और काफी बड़ी संख्या में इस मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुँच रहे है| इस फिल्म को देखने का उस्ताह इसलिए बी अहम है क्योंकि सुपरवुमन ‘कैप्टन मार्वल’ एवेंजर्स की आने वाली अगली सीरीज फिल्म ‘एंडगेम’ में जाकर जुड़ जाएगी| अब देखना होगा की कैप्टन मार्वल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा? फिल्म भारत में कितने करोड़ रूपये का बिज़नेस करने में सफल होती है|
कैप्टन मार्वल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहली बार सुपरवुमन को इंट्रोड्यूस करने वाली मार्वल सीरीज की सबसे ज्यादा ताकतवर सुपरहीरोज में गिनती हो रही है| इसका असर इस मूवी की फर्स्ट डे फ्राइडे की कमाई पर देखने को मिल सकता है| हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्री लार्सन (Brie Larson) कैप्टन मार्वल के रोल में है| उनकी दमदार क्षमता को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में दर्शकों की भीड़ सिनेमाघर में आने की उम्मीद की जा रही है|
#Hollywood scores yet again… #CaptainMarvel takes a Marvel-ous start at the BO… Packs a superb total [double digits] on Day 1… Overpowers *all* titles – new as well as holdover – by a margin… Fri ₹ 12.75 cr… Gross BOC: ₹ 15.18 cr… India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2019
कैप्टन मार्वल पहले दिन की कमाई– 13.01 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल दूसरे दिन की कमाई– 14.10 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल तीसरे दिन की कमाई– 13.60 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल चौथे दिन की कमाई– 4.87 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल पांचवे दिन की कमाई– 4.13 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल छठे दिन की कमाई– 3.55 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल सातवें दिन की कमाई– 3.15 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल आठवें दिन की कमाई– 5.30 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल नौवें दिन की कमाई– 5.90 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल दसवें दिन की कमाई– 4 करोड़ रूपये (अनुमानित)
कैप्टन मार्वल टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन– 70.76 करोड़ रूपये
कैप्टन मार्वल के साथ बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म ‘बदला’ भी रिलीज़ हुई है लेकिन ऐसी उम्मीद है की दर्शक हॉलीवुड फिल्म को ज्यादा पसंद कर सकते है| भारत में हॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छा-खासा क्रेज़ है और पिछले काफी समय से जीतनी भी हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज़ हुई है, उसने अच्छा कलेक्शन बटोरा है|
हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्री लार्सन ने कैप्टन मार्वल के रोल को न्याय दिया है| यदि सुपरहीरो कैप्टन मार्वल के जन्म होने की वजह को पिछले सुपरहीरोज से तुलना करेंगे तो यह थोड़ी कम साबित होगी| कैप्टन मार्वल का जन्म कैसे होता है और कैसे वीक वुमन से पॉवरफुल वुमन बनती हैं; इसकी कहानी बिल्कुल उसी तरह है जैसे पिछले एवेंजर्स के सुपरहीरोज| क्लाइमेक्स के सीन्स जबरदस्त है और कहानी को एवेंजर्स का चौथा पार्ट ‘एंडगेम’ को जोड़ दिया जाता है|