Home सुर्खियां राजस्थान के बीकानेर में मिग-21 लड़ाकू विमान क्रेश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बीकानेर में मिग-21 लड़ाकू विमान क्रेश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बीकानेर में मिग-21 लड़ाकू विमान क्रेश, पायलट सुरक्षित: राजस्थान के बीकानेर में स्तिथ इंडियन एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग 21 के क्रेश होने की खबर सामने आ रही है| वायुसेना का विमान मिग 21 बीकानेर के नाल एयरबेस के पास शोभासर के नजदीक हुआ है| विमान के क्रेश होने के बाद धुंए और धूल के गुबार के नजर आने के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंची जहां उन्होंने विमान के पायलट मिग 21 के पायलट को पैराशूट के माध्यम से जमीन पर उतरते हुए देखा| इस घटना की सूचना मिलने के बाद वायुसेना के अधिकारी, राजस्थान पुलिस के अधिकारी और अन्य आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे| शुरूआती जाँच में विमान में तकनीकी विमान में खराबी की वजह से यह हादसा हुआ ऐसा बताया जा रहा है| हालांकि इस घटना के जाँच के आदेश दे दिए गए है|

राजस्थान के बीकानेर में मिग-21 लड़ाकू विमान क्रेश, पायलट सुरक्षित

इससे पहले मिग 21 पाकिस्तानी विमान F-16 से लड़ाई में क्रेश हो गया था और विमान का पायलट पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे थे| हालांकि पायलट ने क्रेश से पहले पाकिस्तानी विमान को अच्छे से धूल चटाते हुए उसे मार गिराया था| इस विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन थे जिसे पाकिस्तान ने अपने कब्जे में लिया था लेकिन भारत सरकार और विदेशी ताकतों के दबाव को पाकिस्तानी सरकार को वायुसेना के पायलट को भारत को सौंपना पड़ा था|

मिग लड़ाकू विमान अक्सर दुर्घटना का शिकार होते रहे है| जुलाई 2018 में हिमाचल के कांगड़ा में मिग-21 लड़ाकू विमान एक हादसे का शिकार हो गया था| पंजाब के पठानकोट से ये विमान हिमाचल प्रदेश की तरफ आ रहा था लेकिन कांगड़ा के जावली सबडिविजन में पट्टा जत्तियां में विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था। इसी तरह सितंबर 2018 में भी जोधपुर के पास इंडियन एयरफोर्स का मिग -27 क्रैश हो गया था लेकिन पायलट सुरक्षित बच गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here